सुशासन सप्ताह कार्यक्रम में सुनाई गई विभागीय विकास कार्य, योजनाओं व नवाचारो की कहानी, अफसरों की जुबानी
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
मेरठ । विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डा. वी.के. सिंह की अध्यक्षता में सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। सुशासन सप्ताह कार्यक्रम में जिलाधिकारी के समक्ष जनपद में विभागीय स्तर पर किये गए नवाचार एवं कार्यों को प्रदर्शित किया गया।
जिलाधिकारी ने विभागों द्वारा किये गये नवाचारो का अवलोकन करते हुये कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजना एवं जनसेवाओ की प्रभावी डिलीवरी सुनिश्चित करना तथा आम नागरिक को त्वरित लाभ पहुंचाना सुशासन सप्ताह का उद्देश्य है। विभिन्न नवाचारों एवं सरकारी प्रयासों से किये गये कार्यों से आम जनमानस को प्रत्येक क्षेत्र में लाभ प्राप्त हो रहा है। सुशासन का उद्देश्य सरकारी तंत्र को पारदर्शी तकनीक के प्रभावी उपयोग एवं जवाबदेही को मजबूत करना है। इन्हीं उद्देश्यों के साथ शासन के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर समस्त विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है तथा विभागों द्वारा किये गये नवाचार एवं जनकल्याणकारी कार्यों का लाभ आम जनमानस को प्राप्त हो रहा है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि विभागों द्वारा जो भी नवाचार किये गये गये है उनका विभागीय उपलब्धि एवं सक्सेस स्टोरी के रूप में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाये।
इसी क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेन्द्र सिंह ने विभाग द्वारा किये गये नवाचार के संबंध में बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में पंचायत भवन का निर्माण किया गया है। आज ग्राम वासी सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर प्राप्त कर रहे है। ग्राम स्तर पर आवेदन और समस्याओं का निस्तारण एक ही स्थान पर किया जा रहा है। विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों में लाइब्रेरी और आधारशिला लैब की स्थापना की गई जिसका लाभ स्कूली छात्र-छात्राओं एवं प्रतिभागियों को प्राप्त हो रहा है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में खेलों को बढावा देने के लिए पंचायती राज विभाग द्वारा शूटिंग रेंज की स्थापना, स्कूलों में खेल की गतिविधियों में विभिन्न नवाचार किये गये है। इसके माध्यम से ग्रामीण बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त करते हुये राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओ में जनपद का नाम रोशन कर रहे है। साथ ही पंचायत के स्तर पर सौन्दर्यीकरण एवं वृक्षारोपण इत्यादि में नवाचार किये गये है।
उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार ने बताया कि सीएम युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत जनपद के युवा जहां एक तरफ आर्थिक रूप से सशक्त हुये है तो वही अपना उद्यम खडा कर बडी संख्या में अन्य को भी रोजगार प्रदान कर रहे है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी ने बताया कि जनपद में बनाये जा रहे मॉडल स्कूल का प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होने बताया कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में स्कूलों के हुए कायाकल्प से ग्रामीण छात्र-छात्राओं को लाभ प्राप्त हो रहा है और छात्र-छात्राएं एक बेहतर स्कूली वातावरण में अध्ययन कर रहे है। इसके अतिरिक्त डी.सी. मनरेगा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सहित समस्त उपस्थित अधिकारियों द्वारा विभागीय उपलब्धि एवं किये गये नवाचार के बारे में विस्तृत रूप से प्रस्तुतीकरण दिया गया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी श्वेतांक सिंह, पीडी डीआरडीए सुनील कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अशोक कटारिया, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, उपायुक्त उद्योग वीरेन्द्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह, बीएसए आशा चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment