मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में आहूत की गई एसआईआर के कार्यों की समीक्षा बैठक
मेरठ। मंगलवार को विकास भवन सभागार में मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में एसआईआर के कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में सातों विधानसभाओ के ईआरओ से एसआईआर कार्य गणना प्रपत्र कलेक्शन, डिजीटाईजेशन, मैपिंग, डाटा फीडिंग, बीएलओ-बीएलए की कार्यवाही इत्यादि के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।
प्रत्येक विधानसभावार एसआईआर कार्य प्रगति के बारे में समस्त ईआरओ द्वारा की जा रही कार्यवाही के संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी महोदय को अवगत कराया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि एबसेंट, शिफ्टेड, मृत वोटर्स जिनके नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नहीं आ रहे है उनकी सूची राजनैतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट को उपलब्ध करा दी जायें तथा अधिकारियो को लगाकर इनका पुनः सत्यापन करा लिया जाये, जिससे पात्र सभी मतदाताओ का नाम मतदाता सूची में सुनिश्चित किया जा सके। मैपिंग के कार्य में तेजी लाई जाये।
समस्त अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में पात्र मतदाता का नाम छूटे नहीं और अपात्र शामिल न हो। बीएलओ-बीएलए के साथ पुनः मीटिंग एवं कार्यवाही का डाटा अपलोड हो जाये। एसआईआर डाटा में कहीं पर भी छोटी-छोटी त्रुटियां न रहे शत-प्रतिशत सत्यापन करते हुये ठीक कर लिया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर समस्त बूथ की एबसेंट, शिफ्टेड, मृत वोटर्स की सूची अपलोड की जाये। ऐसे मतदाता का नाम जिनका किसी भी कारण से ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नहीं आ रहा है उसका कारण सहित सूची बनाकर वेबसाईट पर अपलोड की जाये। फार्म-6 के माध्यम से नये मतदाताओ को अभियान चलाकर जोडा जाये। उन्होने कहा कि एसआईआर के कार्य में बीएलओ से लेकर जनपद स्तर के समस्त अधिकारी-कर्मचारी द्वारा अच्छा कार्य किया गया है साथ ही राजनैतिक दल एवं अन्य जनमानस द्वारा सक्रिय भूमिका निभाई गई। उन्होने कहा कि वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण हमारी प्राथमिकता है, जिसके लिए प्रदेश स्तर पर कार्यवाही की जा रही है।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को आश्वस्त करते हुये कहा कि प्राप्त निर्देशो के अनुसार जनपद में एसआईआर की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है तथा आज बैठक में महोदय द्वारा जो भी निर्देश दिये गये है उनका शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।
तदोपरांत मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा द्वारा एलेक्जेंडर पब्लिक स्कूल, शास्त्रीनगर बूथ पर बीएलओ एवं बीएलए के कार्यों की समीक्षा की गई। बीएलओ द्वारा बूथ स्तर पर फार्म वितरण, कलेक्शन, डिजीटाईजेशन, फार्म-6 की कार्यवाही इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ भानु चन्द्र गोस्वामी, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा. वी.के. सिंह, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कान्त त्रिपाठी, समस्त एसडीएम, नगर मजिस्ट्रेट नवीन कुमार श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment