अमेरिकन किड्स साकेत में हुआ तुलसी पूजन
कवि सौरभ जैन सुमन ने तुलसी के समक्ष जगाया दीप
मेरठ।अमेरिकन किड्स साकेत में आज स्कूल प्रबंधन ने तुलसी पूजन का आयोजन किया। तुलसी के पौधे का चुनरी से श्रृंगार कर तिलक लगाया गया। स्कूल प्रबंधक कवि सौरभ जैन सुमन ने तुलसी का तिलक किया एवं पौधे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर अज्ञान के अंधकार का क्षय कर ज्ञान के प्रकाश की कामना की।
स्कूल प्रिंसिपल शालू गुप्ता ने बताया कि कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष के बारहवें दिन तुलसी पूजन किया जाता है।
सौरभ जैन सुमन ने संबोधित करते हुए बताया कि भारतीय संस्कृति में तुलसी के पौधे को न केवल पवित्र माना जाता है, बल्कि इसके औषधीय गुणों के कारण इसे 'जड़ी-बूटियों की रानी' भी कहा जाता है।
इस आयोजन को स्कूल कॉर्डिनेटर प्रिया सैनी ने मूर्त रूप दिया वहीं स्टाफ सदस्य ज्योति कालरा, श्वेता कपूर, शिवानी जैन, दिया, वंशिका, मुस्कान कश्यप आदि ने पूजन किया।


No comments:
Post a Comment