सांसद अरूण गोविल से सैट्रल मार्केट व जाग्रति विहार के व्यापारी
मेरठ। रविवार की दोपहर को व्यापार बचाओ संघर्ष समिति, मेरठ व शास्त्री नगर जागृति विहार के समस्त व्यापारी सांसद अरुण गोविल के साथ वार्ता करने गए थे।
जिसमे सभी व्यापारियों ने सरकार से राहत मिलने के लिए गुहार लगायी और कहा आवास विकास द्वारा शीघ्र बोर्ड मीटिंग की अपील की गई जिसमे सांसद द्वारा आवास विकास की बोर्ड की बैठक का जल्दी होने का आश्वासन मिला और कहा कि मुख्यमंत्री को ईमेल व पत्र द्वारा सेंट्रल मार्केट के सभी व्यापारियों को राहत देने की अपील की गई है। बैठक में व्यापार बचाओ संघर्ष समिति के संरक्षक सतीश गर्ग, नीरज त्यागी, संयोजक जितेंद्र अग्रवाल, सह संयोजक गौरव वरमानी, प्रवीण शर्मा, मनोज गर्ग, राकेश बंसल, शुभम दुबलिश, कोषाध्यक्ष दिनेश माखीजा, मीडिया प्रभारी निमित जैन, सदस्य देवेंद्र मिनर्वा, विनीत गुप्ता, अमित अग्रवाल, मनीष आदि उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment