गोल्ड जीतने वाली इशिता का किया जोरदार स्वागत
मेरठ की इशिता की कप्तानी में भारत ने जीता रोल बाल वर्ल्ड कप
मेरठ। दुबई में रोल बाल वर्ल्ड कप में भारत को गोल्ड दिलाने वाली मेरठ की अपने डिस्ट्रिक्ट मेरठ में पहुंची जहां उसका जोरदार ढंग से स्वागत किया। इस दौरान धर्मवेदा इंटरनेशन स्कूल उनको सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ शिप्रा सक्सेना ओर वनस्थली स्कूल की रीटा आदि मौजूद रही।
बतादे भारतीय रोल बाल महिला टीम ने इतिहास रचते हुए दुबई में 13 से 18 दिसंबर तक आयोजित रोल बाल वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। टीम का नेतृत्व मेरठ के ए ब्लॉक शास्त्रीनगर में रहने वालीं इशिता शर्मा कर रही ।
दुबई में खेले गए रोल बाल के इस सातवें वर्ल्ड कप में 14 टीमों ने प्रतिभाग किया था। महिला वर्ग में भारत की टीम का फाइनल मुकाबला केन्या के साथ हुआ। इसमें भारतीय टीम ने 3-2 से जीत दर्ज करते हुए गोल्ड गोल्ड मेडल जीता। इशिता पिछले दस सालों से रोल बाल खेल रही हैं। इस बार दूसरी बार उन्होंने वर्ल्डकप में हिस्सा लिया। वर्तमान में वह मुंबई में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में तैनात हैं।
क्या है रोलबाल खेल
रोल बाल एक टीम खेल है। यह रोलर स्केट्स पहनकर खेला जाता है। इसमें खिलाड़ी गेंद को उछालते हैं और विरोधी टीम के गोल पोस्ट में गिराने का प्रयास करते हैं। इस खेल को बास्केटबाल और हैंडबाल का मिश्रण कहा जा सकता है। इसमें टीम में 12 खिलाड़ी होते हैं जिसमें से 6 मैदान में और 6 आरक्षित होते हैं


No comments:
Post a Comment