भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला चौथी टी- टी20 हुआ रद्द

घने कोहरे ने रोक दिया पूरा मैच लखनऊ में क्रिकेट फैंस मायूस 

 अब अहमदाबाद में होगा सीरीज का फाइनल फैसला

लखनऊ । भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद निराशाजनक साबित हुआ। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच खेला जाना था लेकिन कुदरत के आगे क्रिकेट भी बेबस नजर आया। घने कोहरे की वजह से मैदान पर हालात ऐसे बने कि मैच शुरू होना तो दूर टॉस तक नहीं हो सका। स्टेडियम में मौजूद दर्शक उम्मीद लगाए बैठे रहे लेकिन हर गुजरते मिनट के साथ निराशा बढ़ती चली गई।

यह मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 7 बजे शुरू होना था और टॉस 6:30 बजे होना तय था। लेकिन लखनऊ में अचानक छाए घने कोहरे ने पूरे माहौल को बदल दिया। मैदान पर विजिबिलिटी इतनी कम हो गई कि खिलाड़ियों और अंपायर्स की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए। अंपायर्स ने हालात का जायजा लेने के लिए कई बार मैदान का निरीक्षण किया लेकिन हालात में कोई सुधार नहीं हुआ।

अंपायर्स के लगातार निरीक्षण के बाद लिया गया फैसला

शाम 6 बजकर 50 मिनट पर पहला निरीक्षण किया गया। इसके बाद 7 बजकर 30 मिनट और फिर 8 बजे मैदान देखा गया। अंपायर्स ने विजिबिलिटी जांची और हर बार उम्मीद की कि हालात बेहतर होंगे। इसके बाद 08:30  बजे फिर निरीक्षण हुआ और बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला से भी चर्चा की गई। अंतिम निरीक्षण रात 9 बजकर 25 मिनट पर हुआ जिसके बाद अंपायर्स ने मैच को रद्द करने का फैसला सुनाया।

सीरीज की स्थिति और दोनों टीमों की उम्मीदें

इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम पांच मैचों की इस सीरीज में दो एक से आगे चल रही थी। चौथा टी20 दोनों टीमों के लिए बेहद अहम माना जा रहा था। भारतीय टीम की नजर सीरीज जीतने पर थी वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम वापसी करने के इरादे से मैदान में उतरना चाहती थी। लेकिन कोहरे ने दोनों टीमों की रणनीतियों पर पानी फेर दिया।

अब अहमदाबाद में होगा सीरीज का फैसला

अब इस टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम की नजर इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी। वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम आखिरी मुकाबले में पूरी ताकत झोंककर सीरीज बराबर करने की कोशिश करेगी। क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि अहमदाबाद में मौसम साथ देगा और उन्हें एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।

क्रिकेट प्रेमियों के लिए मायूसी भरी शाम

लखनऊ में स्टेडियम पहुंचे हजारों दर्शकों के लिए यह शाम बेहद निराशाजनक रही। ठंड और कोहरे के बीच फैंस घंटों इंतजार करते रहे लेकिन आखिर में उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। यह मैच रद्द होना दिखाता है कि क्रिकेट कितना भी बड़ा खेल क्यों न हो प्रकृति के सामने सब कुछ छोटा पड़ जाता है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts