लिंक रोड़ क्रांतिपथ पर रक्षा उत्पाद दिवारों पर हो प्रदर्शन होगा
मेरठ। रविवार को राज्य सभा सासंद डा. लक्ष्मी कांत वाजपेयी ने अपने आवास पर पत्रकार वार्ता करते हुए लिंक रोड़ पर चित्र गैलरी, रक्षा उत्पादन में भारत की आत्मनिर्भरता का प्रदर्शन की मांग । माल रोड़ पर ्क्रांति पथ पर श्रेणी परिवर्तन व और मिग -21 के लिए प्रयास की मांग की है। इस संबध में उन्होंने केन्द्रीय मंत्री निनित गड़करी को पत्र लिखा है।
उन्होंने टोल प्जाला पर ईवी चार्जिगस्टेशन बनाने स्मार्ट सिटी की धीमी गति , हाऊस टैक्स के मामले में नगरायुक्त से वार्ता कर सामान्य नियम ,स्वकर निर्धारण और जनभावनाओं के अनुसार प्रयास करने को कहा ।
सैंट्रल मार्केट पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि योगी सरकार के द्वारा जोे राहत देने का विचार किया जा रहा है। वह स्वागत योग्य है। वांछित राहत से इंकार नहीं,पर जिनका गिर गया है। उनको भी लाभ मिले ओर उनके हुए नुकसान का प्रतिशत कम हो , इसकी भी व्यवस्था होनी चाहिए। स्पोर्ट ,एक्सपोर्ट प्रमोशन काउसिंल मेरठ में स्थापित करने मांग की है। क्यों की निर्यात में मेरठ दो नम्बर पर आज है। तब और सुव्यस्थित निर्यात हो सके।इसकी व्यवस्था होनी चाहिए जिस प्रकार मुरादाबाद मे है। मेरठ निर्यात व्यवस्था में सहयोगी रहा है। कटेनर डिपाे अब समाप्त प्राय है। उसको पूर्नजीवित किया जाना चाहिए। मेरठ को भविष्य में प्रदूषण की दृष्टि से गैस चैंबर से राेकने के लिए लग हुए बायलरों को सौर ऊर्जा से संचालित किया जाना चाहिए । उसके लिए उद्योगपति सरकार संबधित अधिकारियों को आगे आते हुए सघनता से उसकी निगरानी करनी चाहिए।


No comments:
Post a Comment