डीएम और एसएसपी द्वारा रैन बसेरों व बस अड्डों का निरीक्षण, ठंड से बचाव हेतु कम्बल किए वितरित 

मेरठ।बढ़ती ठंड एवं घने कोहरे को दृष्टिगत रखते हुए आज जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा द्वारा नगर क्षेत्र स्थित रैन बसेरों एवं बस अड्डों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान तिरंगा गेट रैन बसेरा, बच्चा पार्क रैन बसेरा सहित  रैन बसेरों में उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

अधिकारियों द्वारा रैन बसेरों में आने वाले यात्रियों के रजिस्टर की जांच की गई तथा यात्रियों की पहचान, ठहरने की अवधि एवं उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के संबंध में केयरटेकर से जानकारी प्राप्त की गई। जिलाधिकारी ने रैन बसेरों में रुके नागरिकों से संवाद कर उनका हाल-चाल जाना और व्यवस्थाओं की स्थिति के बारे में फीडबैक लिया।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि रैन बसेरों में आने वाले सभी व्यक्तियों का सत्यापन अवश्य सुनिश्चित किया जाए तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तत्काल संबंधित पुलिस थाने को दी जाए। साथ ही रैन बसेरों के बाहर संबंधित थाने के एसएचओ का नाम एवं संपर्क नंबर अंकित किए जाने के निर्देश भी दिए गए।

इसके उपरांत जिलाधिकारी एवं एसएसपी द्वारा भैंसाली बस अड्डा एवं सौरव गेट बस अड्डा का निरीक्षण कर वहां रुके यात्रियों से वार्ता की गई। इस दौरान गरीब एवं निराश्रित अन्य यात्रियों को कंबल वितरित किए । जिलाधिकारी ने नगरआयुक्त को निर्देशित किया कि भैंसाली  एवं सोहराब  गेट बस अड्डों पर तत्काल अस्थायी रैन बसेरे बनाए जाएं, जिससे देर रात्रि रुकने वाले यात्रियों को ठंड से बचाव में कोई समस्या न हो।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि कड़ाके की ठंड में किसी भी गरीब, निराश्रित अथवा यात्री को असुविधा नहीं होने दी जाएगी। ठंड से बचाव हेतु जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं तथा आवश्यकता पड़ने पर अन्य स्थानों पर भी अस्थायी रैन बसेरे एवं अतिरिक्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त सहित अन्य संबंधित समस्त अधिकारी उपस्थित रहे ।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts