दिव्यांग खिलाड़ियों ने चुनौतियों को दी चुनौती, जमकर उड़ाए चौके-छक्के

- यूपी ए ने जीता मैच, मनदीप सिंह बने मैन ऑफ द मैच

आईआईएमटी विश्वविद्यालय में दिव्यांगों ने खेला मैत्री क्रिकेट मैच

मेरठ। आईआईएमटी विवि के खेल मैदान में दिव्यांग क्रिकेटर्स के बीच दिव्यांग मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस दौरान मेरठ के साथ शामली, बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद आदि जिलों से आए दिव्यांग खिलाड़ियों ने अपनी शारीरिक चुनौती को दरकिनार करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ क्षेत्ररक्षण में ये खिलाड़ी अपनी शारीरिक चुनौतियों से जूझते हुए कई बार गिरे भी मगर अपने हौसले को कम नहीं होने दिया। 

दिव्यांग मैत्री क्रिकेट मैच जीवन संदेश सेवा ट्रस्ट और यूपीडीएसए के बीच यूपी ए और यूपी बी टीमों के नाम से खेला गया। 15 ओवरों के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी ए ने सात विकेट खोकर 121 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में यूपी बी टीम 13वें ओवर में 115 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सिर्फ 18 गेंदों पर धुंआधार 31 रन बनाने और पांच विकेट चटकाने वाले मनदीप सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। 

अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलीट ओमवीर सिंह और प्रमोद कुमार ने विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर रेल खेल विमान मंत्रालय सदस्य अंकित चौधरी (शूटिंग बॉल फेडरेशन अध्यक्ष) शूटिंग बॉल फेडरेशन के उपाध्यक्ष दिनेश कोरी, आईआईएमटी विश्वविद्यालय के डायरेक्टर एडमिन संदीप कुमार, डीन एक्टिविटीज डॉ लखविंदर सिंह, शारीरिक शिक्षा विभाग के संकाय अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र सिंह पटियाल, खेल अधिकारी अंशी शर्मा, प्रणव दिनकर, पूजा आदि मौजूद रहे। मैच संयोजक स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ ज्योति तालियान (उत्तर प्रदेश दिव्यांग स्पोर्ट्स एसोसिएशन सेक्रेटरी) के नेतृत्व में शारीरिक शिक्षा विभाग आईआईएमटी विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts