स्ट्रोक एक मेडिकल इमरजेंसी है, जिसमें तुरंत इलाज बेहद जरूरी - डा मधुकर 

मैक्स ने मेरठ में  न्यूरोलॉजी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की

मेरठ। मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली ने  मैक्स मेडसेंटर ने मेरठ में अपनी एक्सक्लूसिव न्यूरोलॉजी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की। 

 डॉ. मधुकर त्रिवेदी, ने बताया कि, “बड़ी संख्या में मरीज सिरदर्द, माइग्रेन, अचानक या तीव्र चक्कर आना, बेहोशी, चलने में परेशानी, संतुलन या कोऑर्डिनेशन की कमी, हाथ-पैरों में सुन्नपन, एक या दोनों आंखों से देखने में दिक्कत, बोलने में समस्या, निगलने में कठिनाई जैसी न्यूरोलॉजिकल समस्याओं के साथ आते हैं। इन ओपीडी सेवाओं की शुरुआत से मेरठ और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को स्ट्रोक मैनेजमेंट, एपिलेप्सी सहित विभिन्न न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर के डायग्नोसिस और ट्रीटमेंट की सुविधा आसानी से मिल सकेगी।डॉ. मधुकर, ने आगे कहा कि, “स्ट्रोक एक मेडिकल इमरजेंसी है, जिसमें तुरंत इलाज बेहद जरूरी होता है। खासकर इस्केमिक स्ट्रोक के मामलों में गोल्डन आवर के भीतर सही हस्तक्षेप से ब्रेन डैमेज को काफी हद तक कम किया जा सकता है। समय पर क्लॉट-डिज़ॉल्विंग दवाएं या क्लॉट रिमूवल प्रोसीजर, साथ ही थ्रांबोलिटिक थेरेपी, एंटीकोएगुलेंट्स, एंटीप्लेटलेट मेडिकेशन और ब्लड प्रेशर कंट्रोल जैसे मेडिकल मैनेजमेंट से बेहतर परिणाम मिलते हैं। इसी तरह, एपिलेप्सी भी एक आम न्यूरोलॉजिकल बीमारी है, जिसमें अर्ली डायग्नोसिस और नियमित इलाज से सीज़र्स को कंट्रोल किया जा सकता है और मरीज की क्वालिटी ऑफ लाइफ में बड़ा सुधार संभव है। आधुनिक दवाओं और सर्जिकल इंटरवेंशंस की मदद से मूवमेंट डिसऑर्डर्स को भी प्रभावी ढंग से मैनेज किया जा रहा है।“

No comments:

Post a Comment

Popular Posts