जनपद में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन
ओपीडी के दौरान 1045 आभा आईडी बनाए गई
मेरठ। रविवार को जनपद मेरठ में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं शहरी क्षेत्र में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया ,जिसमें जन समुदाय स्तर पर प्रचार प्रचार किया गया और लोगों को प्राथमिक सेवा उपलब्ध कराने हेतु आशाओं एएनएम के द्वारा प्रेरित हुआ ।
जनपद मेरठ में 6218 रोगियों का चेकअप कर उपचार किया गया और 30 वर्ष से अधिक आयु के महिला एवं पुरुषों की 1520 की एनसीडी स्क्रीनिंग की गई तथा 409 व्यक्तियों की टीवी की स्क्रीनिंग की गई इसके साथ ही 117 मलेरिया टेस्ट किए गए तथा 84 हेपेटाइटिस के टेस्ट किए गए और 260 गोल्डन कार्ड बनाए गए।आशाओं ,एएनएम और ओपीडी के दौरान 1045 आभा आईडी बनाए गई। सरकार की प्राथमिकता है की जन समुदाय के अंतिम छोर तक निवास करने वाले को प्राथमिक उपचार किया जाए और ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियों की जानकारी दी गई ।मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेंले के पोर्टल पर मरीजों की पूरी डिटेल आनलाइन भरी गई, जिसमें मरीज का नाम, पिता /पति का नाम,पता एवं मोबाइल नंबर,आभा आईडी का उल्लेख किया गया ।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पूजा शर्मा के द्वारा शहरी क्षेत्र में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयुष्मान आरोग्य स्वास्थ्य मेंले की विजिट की गई ।
मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ अशोक कटारिया जी के द्वारा शहरी क्षेत्र में नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अब्दुल्लापुर में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले की विजिट की गई और जन समुदाय को प्रेरित किया कि आप स्वास्थ मेले में आकर स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं का निशुल्क लाभ उठाएं ।



No comments:
Post a Comment