सांसद खेल महोत्सव 2025 का समापन
देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन।
मेरठ ।जेपी ग्रुप में सांसद खेल महोत्सव 2025 के समापन अवसर तथा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सांसद खेल महोत्सव 2025 के समापन समारोह का लाइव टेलीकास्ट भी उपस्थित जनसमूह को दिखाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मेरठ महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी सांसद खेल महोत्सव मेरठ के मुख्य संयोजक डॉ. विशाल अग्रवाल, जिला अध्यक्ष भाजपा, हरवीर पाल, पूर्व विधायक सतवीर त्यागी, चेयरमैन को. ऑपरेटिव बैंक विमल शर्मा, अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य हरेंद्र जाटव एवं राष्ट्रीय परिषद सदस्य अरुण वशिष्ठ द्वारा माँ सरस्वती एवं श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी जिला मेरठ के सभी मंडल अध्यक्ष पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के सभी निदेशकगण शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम के अंत में सांसद खेल महोत्सव के मुख्य संयोजक डॉ. विशाल अग्रवाल जी ने सभी उपस्थित अतिथियों पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं एवं सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का संकल्प दोहराया।


No comments:
Post a Comment