किलकारी और मोबाइल एकेडमी की समीक्षा बैठक संपन्न, बागपत ने मारी बाजी
मेरठ । मंगलवार को मेडिकल कॉलेज स्थित अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यालय के सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण समीक्षा सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता डॉ सीमा अग्रवाल, अपर निदेशक, मेरठ मंडल द्वारा की गई, जिसमें मंडल के सभी जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों और प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक के दौरान दो मुख्य डिजिटल स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। किलकारी यह एक आईवीआर आधारित सेवा है, जिसके माध्यम से गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की माताओं को उनके मोबाइल पर स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण संदेश भेजे जाते हैं। इसका मुख्य उद्देश्य मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना और पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। किलकारी सेवा भारत सरकार के आर सी एच पोर्टल में पंजीकृत लाभार्थी के फ़ोन नंबर पर 1600-403-660 से साप्ताहिक संदेशों के रूप में मिलती है। मोबाइल एकेडमी यह आशा (ASHA) कार्यकर्ताओं के लिए तैयार किया गया एक ऑनलाइन प्रशिक्षण पाठ्यक्रम है। इसके जरिए आशा बहुओं की क्षमता वृद्धि की जाती है ताकि वे समुदाय में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर सकें। इसके लिए आशा को भारत सरकार के आर सी एच पोर्टल में पंजीकृत मोबाइल नंबर से 14424 से निशुल्क प्रशिक्षण प्रापर्ट करना होता है
अपर निदेशक द्वारा किलकारी सेवा के लाभार्थियों को पूर्ण संदेश सुनने हेतु विभिन्न नवाचारों का प्रस्ताव भी दिया जिक्के माध्यम से सभी स्वास्थ्य अधिकारीयों को अपने जनपद में लागू करने के निर्देश भी दिए । इस समीक्षा बैठक के अंत में बागपत द्वारा पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान ( सौ फिसदी) प्राप्त करने के उपलक्ष में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य आकर्षण जनपद बागपत रहा। बागपत जिले ने मोबाइल एकेडमी कोर्स को 100% पूर्ण करने का अभूतपूर्व लक्ष्य हासिल किया है। इस उपलब्धि के लिए बागपत की टीम को विशेष रूप से सम्मानित किया गया और उन्हें मंडल का "बेस्ट परफॉर्मर घोषित किया गया।


No comments:
Post a Comment