थिंक गैस ने उत्तर प्रदेश में पीएनजी और सीएनजी के दाम घटाए

सीएनजी की कीमत 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम तक घटकर 81.95 रुपये प्रति किलोग्राम और घरेलू पीएनजी की कीमत 2 रुपये प्रति एससीएम घटकर 44 रुपये प्रति एससीएम पर आने से उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा

 मेरठ /बागपत।   पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामकीय बोर्ड (पीएनजीआरबी) द्वारा एकीकृत शुल्क में संशोधन के बाद थिंक गैस ने प्रदेश में पीएनजी और सीएनजी के मूल्यों में कटौती की घोषणा की है जिससे इस क्षेत्र में परिवारों के लिए स्वच्छ कुकिंग एवं परिवहन ईंधन कहीं अधिक किफायती हो जाएगा। संशोधित कीमतें 1 जनवरी, 2026 से प्रभावी होंगी। 

संशोधित शुल्क लागू होने से घरेलू उपभोक्ताओं के लिए पाइप्ड नैचुरल गैस (पीएनजी) की कीमतें 2 रुपये प्रति एससीएम घटकर 44 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (एससीएम) पर आ जाएंगी। कीमतों में कमी से परिवारों को अधिक बचत होगी और प्रतिदिन खाना पकाना अधिक किफायती हो जाएगा। 

शुल्क की नई रूपरेखा के तहत उत्तर प्रदेश में सीएनजी की कीमतें भी घटेंगी जिससे रोजाना दफ्तर, दुकान आने जाने वालों, ऑटो ड्राइवरों, टैक्सी ऑपरेटरों और सार्वजनिक परिवहन के ऑपरेटरों को लाभ होगा। संशोधित मूल्य निर्धारण के तहत सीएनजी 81.95 रुपये प्रति किलोग्राम पर उपलब्ध होगी जिससे मूल्य में कटौती का सीधा लाभ उपभोक्ताओं को सुनिश्चित होगा। 

इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए थिंक गैस के चीफ मार्केटिंग एवं कॉमर्शियल ऑफिसर  विनुकुमार बालकृष्णन ने कहा, “पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामकीय बोर्ड द्वारा एकीकृत शुल्क संशोधन से हम उपभोक्ताओं को बेहतर मूल्य उपलब्ध करा सकेंगे। इससे परिवारों को कहीं अधिक कुशलता से खाना पकाने का खर्च संभालने में मदद मिलेगी और सीएनजी यूज़र्स को ईंधन पर अधिक बचत होगी।” 

उन्होंने कहा, “इस संशोधन से परिवारों को पीएनजी की कीमतों में करीब 5-6 प्रतिशत बचत का लाभ मिलेगा जिससे अन्य ईंधन का एक अपरिहार्य विकल्प बनने में पीएनजी की स्थिति मजबूत होगी। सार्वजनिक एवं वाणिज्यिक परिवहन ऑपरेटरों सहित सीएनजी यूज़र्स के लिए कीमतों में गिरावट से ईंधन की लागत घटेगी और अधिक मूल्य स्थिरता उपलब्ध होगी।” 

थिंक गैस ने पीएनजीआरबी द्वारा संशोधित शुल्क का लाभ बेहतर ढंग से समझने और पीएनजी एवं सीएनजी के सुरक्षित उपयोग में परिवारों और वाहन यूज़र्स की मदद के लिए इस क्षेत्र में विभिन्न ग्राहक जागरूकता और आउटरीच गतिविधियां संचालित करने की योजना बनाई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts