मेरठ का सहकारी बैंक मामले में प्रदेश में टॉंप पर

आईएओ सर्टिफिकेशन पाने वाला प्रदेश का पहला बैंक

अध्यक्ष विमल शर्मा बोले- अब जन जन तक पहुंचाएंगे सस्ती दरों पर वाहन और आवास लोन

मेरठ। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड ने सहकारिता के क्षेत्र में प्रदेश स्तर पर एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए पहला स्थान दर्ज किया है। मंगलवार को बैंक के अध्यक्ष विमल शर्मा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में यह उपलब्धि साझा की गई इसके साथ साथ उन्होंने बैंक द्वारा दी जाने वाली नई सुविधाओं के बारे में भी बताया।

लखनऊ में आयोजित हुए युवा सहकार सम्मेलन और उत्तर प्रदेश को-ऑपरेटिव एक्सपो 2025 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला सहकारी बैंक मेरठ के अध्यक्ष विमल कुमार शर्मा और सचिव अधिकारी विनय सिंह को प्रदेश में सर्वाधिक125 करोड़ रुपये का डिपॉजिट कराने पर प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

वित्तीय वर्ष 2024-25 में कई रिकॉर्ड बनाए

जिला सहकारी बैंक मेरठ के अध्यक्ष ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 2341.67 करोड़ रुपये का डिपॉजिट के साथ साथ ही 4005.26 करोड़ रुपये की कार्यशील पूंजी, 1318.22 करोड़ रुपये का ऋण वितरण और 4630.95 करोड़ रुपये का सकल लाभ अर्जित कर भी बैंक प्रदेश में अव्वल रहा। 31 मार्च 2025 की स्थिति में बैंक का नेट एनपीए शून्य है।

सहकारिता क्षेत्र में बैंक ने आईएसओ 9001 और ISO 27001 प्रमाणपत्र हासिल कर प्रदेश का पहला जिला सहकारी बैंक बनने का गौरव भी प्राप्त किया। बैंक से 13 गन्ना समितियां जुड़ी हैं, जिनसे 3.31 लाख से अधिक सदस्य जुड़े हुए हैं। इनके लिए 57.62 करोड़ रुपये की ऋण सीमा स्वीकृत है। वर्ष 2024-25 में 33.13 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया गया। साथ ही गन्ना समितियों को ब्याज अनुदान और लाभांश भी दिया गया। उन्होंने बताया प्रदेश में दूसरा स्थाना गाजियाबाद व तीसरा स्थान लखीमपुर खीरी का है। यह अपने आप में बड़ी बात है मेरठ के सहकारी बैंक ने प्रदेश में कई कर्तिमान बनाए है। इसके सभी की भूमिका अहम है।

इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जल शक्ति मंत्री दिनेश खटीक, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष हरवीर पाल पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा, पराग चेयरमैन बलराज सिंह, पार्टी पदाधिकारी,भाजपा के युवा जिला अध्यक्ष मोहन गुर्जर किनौनी, हर्ष गोयल , भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts