सड़क सुरक्षा को लेकर ट्रांसपोर्टरों व वाहन चालको के साथ गोष्ठी 

मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा थाना टीपीनगर क्षेत्रान्तर्गत ट्रांसपोर्टरों व ड्राइवरों के साथ एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त गोष्ठी का उद्देश्य शीत ऋतु के दौरान कोहरा होने पर सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करना एवं बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम करना रहा।

एसएसपी विपिन ताडा ने बताया वर्तमान समय में अत्यधिक ठंड एवं घने कोहरे के कारण दृश्यता कम हो जाती है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की घटनाओं में वृद्धि हो जाती है। इसी के दृष्टिगत ट्रांसपोर्टरों एवं वाहन चालकों को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। ट्रक एवं भारी वाहन चालकों को शराब का सेवन कर वाहन न चलाने, अनधिकृत एवं गलत स्थानों पर वाहन पार्क न करने तथा यातायात नियमों का पूर्ण रूप से पालन करने के निर्देश दिए गए।   साथ ही सभी वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर पट्टी अनिवार्य रूप से लगाने, फॉग लाइट का प्रयोग करने, हेडलाइट व ब्रेक लाइट सही स्थिति में रखने तथा वाहन की नियमित तकनीकी जांच कराने के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की गई।  गोष्ठी के अंत में ट्रांसपोर्टरों से अपील की गई कि वे अपने चालकों को इन निर्देशों के प्रति जागरूक करें, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके एवं आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts