फोन पर धमकी देकर एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला गिरोह महिला समेत गिरफ्तार

मेरठ। थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने रंगदारी मांगने के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक महिला समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों पर फर्जी फोन कॉल के जरिए एक परिवार को जान से मारने की धमकी देकर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप है। पुलिस ने दोनों को डिवाइडर रोड तिराहा से दबोच लिया।

पुलिस के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी दौराला के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान प्रवेश उर्फ छोटू पुत्र महक सिंह और ज्योति पत्नी नीटू, निवासी श्रद्धापुरी थाना कंकरखेड़ा के रूप में हुई है। प्रवेश मूल रूप से ग्राम सरूरपुर कलां, थाना कोतवाली बागपत का रहने वाला है।

लगभग एक सप्ताह पूर्व नारायण गार्डन रोहटा रोड निवासी विपिन कुमार ने थाना कंकरखेड़ा में तहरीर देकर बताया कि आरोपितों ने फर्जी फोन कॉल कर उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी और एक करोड़ रुपये की मांग की। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपित प्रवेश उर्फ छोटू का पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ कंकरखेड़ा और रोहटा थानों में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें बीएनएस और पॉक्सो एक्ट के मामले भी शामिल हैं। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर  न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की आगे की जांच जारी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts