के. एल. के छात्रों ने AILET 2026 परीक्षा में प्राप्त की उल्लेखनीय सफलता
मेरठ। के. एल. इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने AILET 2026 (ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। छात्रों की इस सफलता ने यह सिद्ध कर दिया है कि निरंतर परिश्रम, अनुशासन एवं सही मार्गदर्शन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
इस प्रतिष्ठित परीक्षा में विद्यालय की छात्रा रेवा जायसवाल ने 331 AIR, अदित्री मित्तल ने 1809 AIR, तेजस्वी सैनी ने 2681 AIR*, ओम दुबे ने 3838 AIR तथा धैर्य चहल ने 5823 AIR प्राप्त की जिसके आधार पर सभी छात्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली के लिए चयनित हुए।विद्यालय के प्रबन्धक वर्ग एवं प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने सभी सफल छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की बधाई दी।


No comments:
Post a Comment