संभव कार्यकम के अन्तर्गत जन सुनवाई का आयोजन
अब तक 794 में से 719 आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण समाधान
मेरठ। । प्रबन्ध निदेशक रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में आज संभव कार्यक्रम के अन्तर्गत डिस्कांम मुख्यालय ऊर्जा भवन मे, जन-सुनवाई का आयोजन किया गया जिसमे जनपद मेरठ, जनपद मुजफ्फरनगर एवं जनपद गाजियाबाद से आऐ उपभोक्ताओं ने, अपनी विद्युत संबंधी समस्याओं के आवेदन प्रस्तुत किए, जन सुनवाई में बडी संख्या मे उपभोक्ता उपस्थित रहे। प्रबन्ध निदेशक ने जन-सुनवाई में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए विभागीय अधिकारियों को तत्काल एवं समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।
जन-सुनवाई के दौरान बिल संबंधी, मीटर संबंधी, विद्युत आपूर्ति संबंधी आदि कुल 24 आवेदन प्राप्त हुए, कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर, उपभोक्ताओं को तत्काल राहत प्रदान की गई शेष लंबित प्रकरणों के संबंध मे, विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए की निर्धारित समय-सीमा में विद्युत संबंधी समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित किया जाए।
विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित एवं न्यायपूर्ण समाधान हेतु डिस्कांम द्वारा संभव कार्यकम के अन्तर्गत प्रत्येक मंगलवार को नियमित रूप से विद्युत उपभोक्ता सेवा शिविर एवं जन सुनवाई का आयोजन किया जा रहा है, जन-सुनवाई के माध्यम से पारदर्शिता, जवाबदेही को बढावा मिल रहा है। दिनांक 05 अगस्त 2025 से अब तक कुल 794 आवेदन प्राप्त हुए जिनमे से 719 आवेदनों का समाधान गुणवत्तापूर्ण एवं शीघ्रता से किया जबकि शेष लंबित आवेदनों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं।
इस अवसर पर आशु कालिया निदेशक (का० प्रशा०), देवेन्द्र चन्द्र वर्मा मुख्य अभियन्ता, सगीर अहमद मुख्य अभियन्ता, गुलाब सिंह मुख्य अभियन्ता, मुनीश चोपडा मुख्य अभियन्ता, गुरजीत सिंह मुख्य अभियन्ता, अरूण कुमार अधीक्षण अभियन्ता, सोनम सिंह स्टाफ आफिसर, अभिषेक सिंह अधीक्षण अभियन्ता, अरशद खॉन अधीक्षण अभियन्ता, संजीव कुमार गुप्ता अधिशासी अभियन्ता,सौरभ मंगला अधिशासी अभियन्ता आदि अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment