आम जनता तक पहुंच रहा स्वास्थ्य सेवाओं को लाभ
आयुष्मान भारत योजना में अब तक 154,711 लोगों को मिला उपचार
मेरठ। सीएम योगी सरकार की शहर से देहात के अंतिम छोर तक लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं को लाभ मिल सके। इसी पर अमल करते हुए सरकार की ओर से स्वास्थ सेवा योजना का लाभ मेरठ में शहर व देहात की जनता तक पहुंच रहा है। विभागीय अधिकारी लगातार योजनाओं की मॉनिटरिंग कर रहे है। कि कोई भी मरीज स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अशोक कटारिया ने बताया विभाग का यही प्रयास है तक सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं को सभी को मिल सके। उन्होंने बताया आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत जिले में लाभार्थीयों की संख्या 1593567 है जिसमें से 891570 आयुष्मान कार्ड नवम्बर माह तक बनाए जा चुके है। योजना के अंतर्गत अब 154711 लाभाथी लाभ ले चुके है।
उन्होंनें बताया परिवार नियोजन के अंतर्गत जिले में 80 पुरूष व 3521 महिलाओं ने नसबंदी कराकर परिवार नियोजन करने में अहम भूमिका निभायी है। जबकि परिवार नियोजन में सबसे ज्यादा कारगर अंतरा इंजेक्शन अभी तक 23339 महिलाओं ने लगवाया है। वही नवम्बर माह तक 13956 महिलाओ ने कॉपर टी लगवा कर परिवार नियोजन को अपनाया है।
मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिले में नवम्बर माह तक 84234 गर्भवती महिलाओं को विभिन्न सरकारी अस्पतालों में किया गया। जाे लक्ष्य से काफी अधिक है। जिसमें से 69812 महिलाओं की जांच की गयी।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत नवम्बर माह तक 52627 गर्भवती महिलाओं को ई वाऊचर से अल्ट्रा साउंड कीसेवा प्राइवेट सैंटर पर निशुल्क प्रदान करायी गयी।
टीकाकरण के मामले में जनपद में विभाग की ओरसफलता पूर्वक किया गया है। जिसके तहत नवम्बर माह तक 64581 बच्चों का टीकरण किया गया है। जबकि शासन की ओर से 70410 दिया गया था। 47944 गर्भवती महिलाओं को प्रथम डोज , 40187 गर्भवती महिलाओं को दूसरी डोज व 21994 गर्भवती महिलाओं को बूस्टर डोज नवम्बर माह तक दी जा चुकी है।
उन्होंने बताया जनपद के 12 ब्लॉक में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को नया रूप दिया जा रहा हैा। लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। इसके लिए स्टॉफ की भर्ती किया जा रहा है।


No comments:
Post a Comment