जिला कारागार बाल गृह व नारी निकेतन का अधिकारियों ने किया निरीक्षण
मेरठ। जिल जज अनुपम कुमार ,डीएम डा वी के सिंह व एसएसपी विपिन ताडा ने द्वारा जिला कारागार, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर, सूरजकुंड बाल गृह व राजकीय पश्चातवर्ती देखरेख संगठन लालकुर्ती (नारी निकेतन) का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया।
तीनों अधिकारियों ने जिला कारागार केचिकित्सालय कक्ष, महिला बैरक, पुरूष बैरक आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने कैदियों से वार्ता कर उनसे खान-पान, पैरवी हेतु वकील इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिला न्यायाधीश, जिलाधिकारी व एसएसपी ने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में किशोरो से वार्ता करते हुये उनसे खान-पान, दवाई, पेशी आदि विषयों पर जानकारी प्राप्त की। सूरजकुंड बालगृह पर मा0 जिला न्यायाधीश व जिलाधिकारी ने बच्चो से वार्ता करते हुये उनसे खान-पान, पढाई, दवाई आदि विषयो पर जानकारी प्राप्त की। उन्होने शिशु सदन का निरीक्षण किया व संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिला न्यायाधीश व जिलाधिकारी ने राजकीय पश्चातवर्ती देखरेख संगठन लालकुर्ती (नारी निकेतन) में बच्चों को दी जा रही सुविधाओ के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होने बच्चो से वार्ता करते हुये उनसे खान-पान, पढाई आदि विषयो पर जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर जेल अधीक्षक जिला कारागार वीरेश राज शर्मा, सीएमओ डा. अशोक कटारिया, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुपम यादव, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर, सूरजकुंड बाल गृह तथा नारी निकेतन का स्टॉफ सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment