भीड़ का पुलिस पर हमला ,सिपाही को नंगा कर पीटा
डंडा मारकर तोड़ा हाथ, सिपाही की पिस्टल छिनते हुए गाड़ी की तोड़फोड़
मेरठ। मवाना के गांव सठला में पुलिस टीम पर दबंगों ने हमला कर दिया। भीड़ ने पुलिस की गाड़ी तोड़ डाली और सिपाहियों को घेर लिया। भीड़ ने एक सिपाही की वर्दी फाड़ दी। उसे न्यूड कर दिया और जमकर पीटा। उसकी पिस्टल भी छीन ली।सूचना पाकर पहुंची फोर्स ने भीड़ से घिरे पुलिसकर्मियों को छुड़ाया। पिटाई से तीन सिपाही घायल हुए हैं।
क्राइम ब्रांच और लोकल थाने के सिपाही मंगलवार देर रात गोकशी के आरोपी वांछित तल्हा, कादिर और गुलाब को पकड़ने पहुंचे थे। लेकिन गांव पहुंचने से पहले ही सठला और रामनगर गांव के बीच पेट्रोल पंप के पास भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। ग्रामीणों और महिलाओं ने लाठी-डंडे से सिपाहियों को पीटना शुरू कर दिया।भीड़ ने एक सिपाही की वर्दी फाड़ दी। उसे न्यूड कर दिया और जमकर पीटा। उसकी पिस्टल भी छीन ली।सूचना पाकर पहुंची फोर्स ने भीड़ से घिरे पुलिसकर्मियों को छुड़ाया। पिटाई से तीन सिपाही घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन फानन भारी संख्या में फोर्स को रवाना किया गया। पुलिस ने सठला से तीन युवकों को हिरासत में लिया है।
एक युवक की बहन ने थाने पहुंचकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उसने कहा- पुलिसकर्मी बिना वर्दी के गांव पहुंचे थे। उसके भाई सहित अन्य युवकों को जबरन उठाकर थाने ले आए। मामला सठला थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास का है।मेरठ में मवाना थाना क्षेत्र के गांव सठला में पुलिस को गोकशी की सूचना मिली थी।


No comments:
Post a Comment