बीमा कंपनी से क्लेम वूसलने वाले गिरोह का पर्दाफाश ,चार को पुलिस ने दबोचा 
मेरठ। नौंचदी पुलिस व स्वॅाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए फर्जी मेडिकल प्रपत्र तैयार  कर बीमी कंपनी से क्लेम वसूलने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकडे गये अभियुक्तो में एक शामली का है जबकि अन्य मेरठ के है। पकड़े गये आरोपियों ने पुलिस को अहम जानकारी दी। 
 नाैचंदी थाना प्रभारी ईलम सिंह ने बताया कि मंगल पांडे नगर निवासी सुधीर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि आरोपियों ने धोखाधडी कर कपिल ,राजीव व नेहा नाम  से फर्जी मरीज दिखाकर कूटरचित प्रपत्र व मेेडिकल बिल तैयार करा कर  इश्योरेंस कम्पनी से 2,70,000/-रुपये का क्लेम प्राप्त करने का प्रयास किया। जिस पर मुकदमा दर्ज करा कर जांच पड़ताल की जा रही थी। जांच में चार नाम प्रकाश में आए । चारों आरोपियों को दबोचने के लिए स्वाॅ़ट टीम को लगाया गया। जिस पर टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए  शामली के गांव कुरमाली का अमित लोहिया नगर निवासी इमरान, गंगानगर निवासी संदीप ,श्रद्धापुरी निवासी अवि बाना  को गिरफ्तार किया । पूछताछ बताया गया कि शुभकामना हास्पिटल संचालक अमित मलिक व इमरान मिलकर अपने स्टाफ संदीप व अवि बाना के साथ मिलकर मरीज को बिना भर्ती किये मरीजा का उपचार बताकर मरीजो के कुटरचित दस्तावेज तैयार कर बीमा कम्पनी से क्लेम प्राप्त करते थे। जिनके द्वारा उक्त मुकदमा उपरोक्त की घटना को कारित करना स्वीकार किया गया है। अभियुक्तगण को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts