कृषि विविमें प्राथमिक कॉलेज की छात्राएं कृषि विज्ञान की नई तकनीक से रूबरू हुए

 मेरठ। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में  राजकीय इंटर कॉलेज शेखपुरा खिचड़ा हापुड़ के लगभग 200 से अधिक छात्र-छात्राओं का दल विश्वविद्यालय पहुंचा यहां पर इन छात्र-छात्राओं को कृषि की नवीन तकनीक तथा शोध कार्यों का अवलोकन करने का मौका मिला छात्र-छात्राओं ने बताया कि यह पहला मौका है।  जब वह अपने गांव के कॉलेज से निकलकर किसी विश्वविद्यालय में भ्रमण के लिए पहुंचे हैं यहां पर आकर उनको काफी अच्छा लगा उन्होंने बताया की छात्र-छात्राओं को यह प्रेरणा प्राप्त हुई कि वह आगे चलकर कृषि विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करें और इस क्षेत्र में आगे बढ़े। 

 प्रोफेसर आर एस सेंगर निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट ने बताया की शेखपुरा खिचरा राजकीय इंटर कॉलेज की छात्र-छात्राओं बायोटेक्नोलॉजी कॉलेज की टिशु कल्चर प्रयोगशाला ननोपार्टिकल प्रयोगशाला एनिमल बायोटेक्नोलॉजी प्रयोगशाला सेल बायोलॉजी हॉर्टिकल्चर कॉलेज फूड टेक्नोलॉजी कॉलेज एग्रीकल्चर कॉलेज की विभिन्न प्रयोगशालाओं का भ्रमण किया गया इस दौरान अधिष्ठाता प्रोफेसर रविंद्र कुमार डॉक्टर पंकज चौहान डॉक्टर निलेश कपूर डॉ निधि सिंह डॉ रेखा दिक्षित एवं कॉलेज की तरफ से टूर इंचार्ज कोमल पुष्पेंद्र शुक्ल के अलावा समता शिप्रा कामिनी नेहा रेनू पूजा आदि शिक्षक एवं शिक्षक आए मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

Popular Posts