मेरठ के आवास विकास परिषद के 5 अफसरों पर गिरी गाज
अधीक्षण अभियंता समेत सभी को मुख्यालय से किया अटैच
सेंट्रल मार्केट में कॉम्प्लेक्स के ध्वस्तीकरण के बाद शासन की ओर से आदेश जारी
मेरठ। सर्वोच्च न्यायालय की अवहेना करने कीगाज मेरठ के पांच अधिकारियों पर गिर गयी है। उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद ने मेरठ में तैनात पांच अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है। इन आदेशों की प्रति यहां आवास विकास परिषद के कार्यालय पर बुधवार को पहुंची तो खलबली मच गई। मुख्यालय से आदेश सेंट्रल मार्केट में कॉम्प्लेक्स के ध्वस्तीकरण के बाद आए हैं। न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने और अपने कार्यों में लापरवाही बरतने पर आवास विकास के अफसरों पर ये गाज गिरी है।
उप आवास आयुक्त पल्लवी मिश्रा ने इस संबंध में बुधवार को ये आदेश जारी किए हैं। इनके मुताबिक अधिशासी-अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार, अधिशासी अभियंता आफताब अहमद, अवर अभियंता संदीप कुमार, सहायक अभियंता सौरव कुमार समेत पांच अफसरों का लखनऊ मुख्यालय में ट्रांसफर किया गया है। माना जा रहा है कि सेंट्रल मार्केट में कांप्लेक्स के ध्वस्तीकरण के बाद शासन ने ये बड़ा एक्शन लिया है। शासन को शिकायत मिल रही थी कि विभाग में तैनात अफसरों ने जबरन दुकानदारों को टार्गेट कर उन्हीं बाजारों में नोटिस सर्व किए हैं। लगातार व्यापारियों द्वारा इन अफसरों की शिकायतें की जा रही थीं। शिकायतों का संज्ञान लेकर शासन स्तर पर ये बड़ा फैसला लिया गया है। इनके स्थान पर अधिशासी अभियंता राहुल यादव को लखनऊ से मेरठ के अलावा बागपत के अधिशासी अभियंता सत्येंद्र सिंह, अयोध्या के सहायक अभियंता अर्जुन वर्मा को मेरठ भेजा गया है। इतने बडे पैमाने पर किए गये स्थान्तरण होने के बाद व्यापारियों में खुशी दिखाई दे रही है। वही कोर्ट की अवमानना का डर व्यापारियों को सता रहा है।


No comments:
Post a Comment