सीएचओ एवं अरबन एचडब्लूसी पर तैनात चिकित्सक एक्सरे व नॉट जांए शत प्रतिशत कराएं -सीएमओ
सीएमओ ने टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की
मेरठ। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद डॉ. अशोक कटारिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा समस्त टीबी (एनटीईपी कर्मचारियों) की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में सीएमओ ने साफ सुथरे शब्दों में सीएचओ एवं अरबन एचडब्लूसी पर तैनात चिकित्सक एक्सरे व नॉट जांए शत प्रतिशत कराएं जाने के निर्देश दिये।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जनपद में सख्त निर्देश दिये गये है कि उच्च जोखिम जनसंख्या का शतप्रतिशत निक्षय में सीएचओ एवं अरबन में एचडब्लूसी पर तैनात चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से एनरॉलमेन्ट कराते हुए सभी का एक्स-रे एवं नॉट जांच कराया जाना सुनिश्चित किया जायें । जिससे क्षय रोगी जल्दी से जल्दी पकड में आ सकें एवं समाज में टीबी के फैलाव को रोका जा सकें। साथ ही डॉ. विपुल कुमार, जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा सभी टीबी मरीजों का डिफरेंटिंड टीबी केयर की जांच कराने हेतु सख्त निर्देश दिये गये। जिससे गम्भीर टीबी रोगियों का पता लगाया जा सकें एवं उनकें लिए भर्ती कराने की सुविधा उपलब्ध करायी जा सकें एवं मरीजों की मृत्यु दर में कमी लायी जा सकें। बैठक में नेहा सक्सेना, अंजु गुप्त, शबाना बेगम ,सीएचओ आदि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment