मुठभेड़ में सरताज हत्याकांड के चार आरोपी गिरफ्तार
एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल, तमंचा और बाइक बरामद
मेरठ । सरताज हत्याकांड के फरार चल रहे आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हुई । स्वॉट टीम और थाना मुंडाली पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश जुल्फे उर्फ जुल्फिकार के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने जिसौरी मार्ग पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने का इशारा किया था। बाइक सवारों ने रुकने के बजाय जंगल की ओर भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जुल्फे घायल हो गया।
मौके से अन्य तीन आरोपी रोहिल, कपिल और मनोज को भी गिरफ्तार किया गया है। घायल बदमाश जुल्फे के पास से 315 बोर का तमंचा, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार, बरामद मोटरसाइकिल का इस्तेमाल सरताज की हत्या में किया गया था।यह मामला 5 अक्टूबर का है, जब आरोपियों ने सरताज को बहला-फुसलाकर शरीफपुर-हापुड़ के जंगल में ले जाकर उसकी हत्या कर दी थी। मृतक के भाई की तहरीर पर 15 अक्टूबर को इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था।
गिरफ्तार आरोपी जुल्फे उर्फ जुल्फिकार का लंबा आपराधिक इतिहास है, जिसमें 50 से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं। इन मुकदमों में हत्या, लूट, गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं। आरोपी रोहिल पर भी कई पुराने मामले दर्ज हैं।इस संयुक्त कार्रवाई में स्वॉट टीम और थाना मुंडाली पुलिस के कुल 12 पुलिसकर्मी शामिल थे, जिनमें थानाध्यक्ष रामगोपाल सिंह भी मौजूद थे। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों को उपचार और कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा।


No comments:
Post a Comment