गुजरात में भयानक हादसा

- चलती एम्बुलेंस में लगी आग, नवजात सहित चार जिंदा जले
अहमदाबाद (एजेंसी)।
गुजरात के अरवली जिले में मंगलवार को दिल दहला देने वाला हादसा हो गया जब अहमदाबाद जा रही एक एम्बुलेंस में अचानक आग लग गई। इस भयावह अग्निकांड में मात्र एक दिन के नवजात शिशु, उसके पिता, एक डॉक्टर और एक नर्स समेत चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।
हादसा मोडासा-धन्सूरा रोड पर बीती देर रात करीब 1 बजे हुआ। महिसागर जिले के रहने वाले जीग्नेश मोची (38 वर्ष) अपने एक दिन के बीमार नवजात बच्चे को मोडासा के निजी अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए अहमदाबाद ले जा रहे थे। एम्बुलेंस में बच्चे के साथ उसके पिता जीग्नेश, अहमदाबाद के डॉक्टर शांतिलाल रेंटिया (30 वर्ष), अरवली की नर्स भूरीबेन मानत (23 वर्ष) और दो रिश्तेदार गौरांग मोची व गीताबेन मोची सवार थे। ड्राइवर अंकित ठाकोर गाड़ी चला रहा था।
पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक पेट्रोल पंप के पास ड्राइवर को एम्बुलेंस के पिछले हिस्से में अचानक आग की लपटें नजर आईं। उसने तुरंत गाड़ी की रफ्तार कम की और आगे की सीट पर बैठे लोग किसी तरह बाहर निकल आए, लेकिन पीछे का दरवाजा शायद लॉक होने या आग की तीव्रता के कारण नहीं खुल सका। देखते-ही-देखते पूरी एम्बुलेंस आग के गोले में बदल गई।
मरने वालों में एक दिन का नवजात शिशु, जीग्नेश मोची (38), पिता, महिसागर जिले के रहने वाले डॉ. शांतिलाल रेंटिया (30), अहमदाबाद, नर्स भूरीबेन मानत (23), अरवली शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts