ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की जीत में चमके अजय और दिव्यराज
-- आईटीआई साकेत में हुआ मैच, खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
मेरठ। आईटीआई क्रिकेट एकेडमी में बृहस्पतिवार को ऋषभ क्रिकेट एकेडमील और आईटीआई क्रिकेट एकेडमी की टीम के बीच मैच हुआ। इसमें ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 4 विकेट से शानदार जीत प्राप्त की। टीम की ओर से अजय और दिव्यराज ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया।
ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी आईटीआई क्रिकेट एकेडमी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 8 विकेट खोकर 232 रन बनाए। टीम की ओर से वासु ने 100 रन की शतकीय पारी खेली। वंश ने 34, रुद्र त्यागी ने 33 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में अवि, कुश और आदित्य ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 33.3 ओवर में 6 विकेट खोकर 233 रन बनाए और 4 विकेट से मैच जीता। टीम की ओर से अजय ने 76, दिव्यराज ने 64, अभिजीत ने 39 और प्रिंस ने 36 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में आरव व यश तोमर ने तीन-तीन विकेट लिए। क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि शुक्रवार को जूनियर वर्ग का मैच गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में खेला जाएगा।


No comments:
Post a Comment