बीएससी नर्सिंग एवं जी.एन.एम. छात्र छात्राओं के शपथ ग्रहण समारोह का अयोजन 

 मेरठ। कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग मेडिकल कॉलेज  के ऑडिटोरियम में बीएससी नर्सिंग एवं जी.एन.एम. के बैच 2025-2026 के छात्र छात्राओं के द्वीप प्रज्वलन एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन डॉ. आरसी गुप्ता प्राचार्य, लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज के नेतृत्व में किया गया। 

आयोजन के मुख्य अतिथि डॉ मृदुल कुमार गुप्ता उप कुलपति, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालयरहे। उन्होंने नर्सिंग प्रोफेशन को एक आदर्श प्रोफेशन कहा तथा नव प्रवेशित छात्र छात्रों को बधाई दी। कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग की प्राचार्या प्रोफेसर डॉ एस बालामनी बोस, श्रीमती  बबीता गोस्वामी मेट्रन, सरदार वल्लभभाई पटेल चिकित्सालय, मेरठ एवं नर्सिंग शिक्षकगण द्वारा छात्र छात्राओं हेतु द्वीप प्रज्वलित कराया गया। कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ़ ऑनर डॉ ज्ञानेश्वर टॉक उप प्राचार्य लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ द्वारा नर्सिंग के नव प्रवेशित  छात्र छात्राओं को नर्सिंग प्रोफेशन की गुणवत्ता के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में श्रीमती शार्ली भंडारी सीनियर नर्सिंग ऑफिसर व प्रदेश अध्यक्ष राजकीय नर्सेज संघ मेरठ द्वारा नव प्रवेशित छात्रों को नर्सिंग फ्लोरेंस नाइटिंगेल की शपथ दिलाई गई। उपरोक्त कार्यक्रम में समस्त नर्सिंग शिक्षकगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts