मेडिकल की प्रो. सीमा जैन को डा. वीएन मिश्रा अवार्ड से सम्मानित किया गया
मेरठ। लखनऊ में आयोजित आईएपीएसएम यूपी यूके 2025 सम्मान समारोह में डा. वीएन मिश्रा अवार्ड से मेडिकल कालेज के चिकित्सक डा सीमा जैन को दिया गया है।
डॉ. वी.एन. मिश्रा मेमोरियल ओरेटियन अवॉर्ड उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के विशिष्ट वरिष्ठ संकाय सदस्यों को प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है। यह प्रतिष्ठित सम्मान एल.एल.आर.एम. मेडिकल कॉलेज, मेरठ की प्रोफ़ेसर डॉ. सीमा जैन को प्रदान किया गया।यह सम्मान स्वर्गीय डॉ. वी.एन. मिश्रा की स्मृति में उनके पुत्र डॉ. गौरव मिश्रा द्वारा प्रारम्भ किया गया है, जिसका उद्देश्य दोनों राज्यों में उत्कृष्ट शिक्षकों को उनके अकादमिक योगदान, शोध कार्य और शिक्षण-कुशलता के लिए सम्मानित करना है।
प्रो. डॉ. सीमा जैन राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अनेक फेलोशिप अवॉर्ड प्राप्त कर चुकी हैं, कई पुस्तकों की मुख्य लेखिका रही हैं तथा सामाजिक कार्य के लिए भी कई पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी हैं।प्राचार्य डॉ. आर.सी. गुप्ता ने डॉ सीमा जैन को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।सम्मेलन के दौरान डॉ. सीमा जैन ने रिसोर्स स्पीकर के रूप में दो अकादमिक सत्रों का संचालन किया।वहीं कम्युनिटी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव ने HOD एवं चेयरपर्सन के रूप में विभिन्न सत्रों की अध्यक्षता की। इन सत्रों में डॉ. तन्वीर बानो सहित विभाग के अनेक रेज़िडेंट्स ने भी सक्रिय भागीदारी की।एल.एल.आर.एम. मेडिकल कॉलेज के रेज़िडेंट्स ने सम्मेलन में अपने शोध-पत्रों का सफलतापूर्वक प्रस्तुतीकरण भी किया।


No comments:
Post a Comment