घर के सामने पेशाब करने को लेकर दो पक्ष आमने सामने आए 

  कार्रवाई को लेकर  महिलाओं ने थाना घेरा

मेरठ। रेलवे रोड इलाके में मामूली बात को लेकर मंगलवार देर रात हंगामा हो गया। थाने के सामने ही दो पक्ष भिड़ गए। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले आई। यहां बिल्डिंग स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। युवकों के पक्ष में काफी संख्या में महिलाएं थाने जा धमकी। इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया।

रेलवे रोड पूर्वा दीन दयाल में सादेलाल का परिवार रहता है। मंगलवार को सादेलाल के परिवार में मेहमान आए हुए थे। भीड़ अधिक होने के कारण सादेलाल का बेटा व भतीजा घर से बाहर टहलने आ गए। इसी दौरान एक युवक ने बराबर के निर्माणाधीन घर के बाहर पेशाब कर दिया। तभी वहां बिल्डिंग स्वामी पहुंच गया। पेशाब करने पर वह भड़क गया और युवक से नोकझोंक शुरु हो गई।

युवक का कहना है कि पेशाब करने की बात उसने स्वीकार की और गलती भी मानी। इसके बाद भी बिल्डिंग के मालिक, उसके बेटे व कार चालक ने उसे पीटना शुरु कर दिया। उसका छोटा भाई बीच बचाव को आया तो उसे भी पीटा गया। उसके कंधे पर चोट लगी है।

युवकों को हिरासत में लेने पर हंगामा

हंगामे व मारपीट की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर आ गई। आरोप है कि पुलिस ने बिल्डिंग मालिक की सुनवाई की और युवकों को हिरासत में ले लिया। इस पर काफी संख्या में महिलाएं एकत्र होकर रेलवे रोड थाने पहुंची और हंगामा किया। काफी देर नोकझोंक होती रही। बाद में पुलिस ने मांफी मांगने पर दोनों युवकों को छोड़ दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts