बॉर्डर-2 के निर्माता और निर्देशक पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग, तहरीर दी

-बजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल खोड़ावाल ने परतापुर पुलिस से की मांग  

-आरोप, फिल्म के एक सीन में आपत्तिजनक शब्दों का किया गया है प्रयोग

 मेरठ । बॉर्डर-2 फिल्म के रिलीज होने के दो दिन बाद ही विवाद खड़ा हो गया है। फिल्म एक सीन में आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल को लेकर यह विवाद गरमाया है। फिल्म में एक समाज की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए बहुजन जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने निर्माता, निर्देशक और कलाकारों पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है और परतापुर थाने में तहरीर दी है।

 पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 23 जनवरी को बार्डर-2 फिल्म रिलीज हुई, जो मेरठ में कई मल्टीपेल्कस में चल रही है। तीन घंटे 19 मिनट की इस फिल्म के एक सीन दर्शाया गया है, जिसमें आपत्तिजनक  शब्दों के इस्तेमाल का आरोप बहुजन जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल खोड़ावाल ने लगाया है। उनका आरोप है कि फिल्म शुरु होने के बाद 27 मिनट 37 सेकेंड पर एक सीन दिखाया गया है, जिसमें अनुसूचित जाति से जुड़े आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया गया है। 

सैनिक का किरदार निभाने वाले दो कलाकार इस दृश्य में दिख रहे हैं, जिनमें से एक कलाकार दूसरे कलाकार पर इस शब्द का प्रयोग करता है। इस दृश्य में एक कलाकार सैन्यकर्मी के रूप में जूता पॉलिश करता दिखाया गया है। तभी दूसरा सैनिक आकर उससे बात करता है और जूता पॉलिश कर रहा सैनिक उसकी बात का हंस कर जवाब देता है। तभी दूसरा सैनिक आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग कर देता है। आरोप है कि फिल्म में दर्शाए गए इस सीन से दलित समाज की भावनाओं से खिलवाड़ किया गया है। इस बावत उन्होंने परतारपुर थाने में फिल्म के निर्देशक अनुराग सिंह, निर्माता भूषण कुमार (टी सीरीज), जेपी दत्ता, निधि दत्ता व शब्द का प्रयोग करने वाले कलाकार पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। साथ ही फिल्म के सीन से वह शब्द हटाने की भी मांग की है। ताकि किसी भी तरह का विवाद ना बढ़ सके। अतुल खोड़ावाल का कहना है कि कानून को ठेंगा दिखाने का काम निर्माता-निर्देशक ने किया है। इस तरह के शब्द प्रतिबंधित हैं और इसमें कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है। कानून के रक्षकों को तत्काल इस पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करनी चाहिए। अतुल खोड़ावाल का कहना है कि इस तरह का कृत्य जातिगत भेदभाव को बढ़ावा देने वाला है। परतापुर थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया, तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts