गणतंत्र दिवस पर शहर में कड़ी सुरक्षा, चप्पे-चप्पे पर चेकिंग
मेरठ। गणतंत्र दिवस के मददेनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। राष्ट्रीय पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस शहर से लेकर देहात तक अलर्ट पर है। संवेदनशील स्थानों, बाजारों और शहर में प्रवेश के मुख्य मार्गों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
शहर में प्रवेश के लगभग सभी प्रमुख बिंदुओं पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की सघन तलाशी शुरू कर दी है। संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इसी कड़ी में रविवार को सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने भारी पुलिस बल के साथ कचहरी पुल पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस ने सभी दोपहिया और चारपहिया वाहनों को रोककर जांच की। अधिकारियों की मौजूदगी में वाहन चालकों से पूछताछ की गई, उनकी पहचान सत्यापित की गई और गाड़ियों की डिग्गियां भी खुलवाकर जांची गईं। कई स्थानों पर संदिग्ध लगने पर वाहन चालकों की व्यक्तिगत तलाशी भी ली गई। यह अभियान एहतियातन चलाया जा रहा है, ताकि राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर किसी भी असामाजिक गतिविधि को रोका जा सके।
सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने जानकारी दी कि 26 जनवरी के मद्देनजर पूरे जिले में पुलिस सतर्क है और लगातार चेकिंग अभियान जारी है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे जांच के दौरान पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।


No comments:
Post a Comment