लोहा कारोबारी के यहां जीएसटी की छापेमारी ,11 करोड़ रूपये की मिली गडबड़ी
12 टीमों ने आठ घंटे से ज्यादा छह प्रतिष्ठानों में खंगाले दस्तावेज, नोटिस देकर लौटी
मेरठ। मंगलवार को लोहा कारोबारी के यहां एसजीएसटी की टीम ने रेड मार दी। SIB रेंज A की टीम ने जैसे ही रेड मारी, बाजार में हड़कंप मच गया। टैक्स चोरी की शिकायत पर यह रेड की गई थी। बड़ी टैक्स चोरी की एसजीएसटी टीम को जानकारी मिली थी। करीब आठ घंटे रेड की कार्रवाई चली, जिसके बाद टीम नोटिस थमाकर और जरूरी दस्तावेज सीज कर लौट गई।
पटेल नगर निवासी हाजी सईद लोहा कारोबारी हैं। उनकी जली कोठी पर अल जैद स्टील प्राइवेट लिमिटेड नाम की फर्म है, जिसके डायरेक्टर मोहम्मद जावेद हैं। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे गुपचुप तरीके से एसजीएसटी डिपार्टमेंट की SIB टीम ने यहां रेड मार दी। डिपार्टमेंट की करीब 8 से 12 टीमों, जिनमें SIB भी शामिल रही ने आस पास मौजूद करीब पांच प्रतिष्ठानों को घेर लिया और जांच शुरु कर दी।
जैसे ही एसजीएसटी की टीम ने रेड की बाजार में खलबली मच गई। देखते ही देखते बाजार बंद होने लगा और बड़ी संख्या में दुकानदार एकत्र हो गए। फर्म के दफ्तर से किसी को बाहर आने नहीं दिया गया और बाहर से किसी को अंदर जाने नहीं दिया गया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी साथ मौजूद रहा।
छह स्थानों पर एक साथ की गई रेड
एसजीएसटी की टीम दोपहर करीब साढ़े बारह बजे जलीकोठी पहुंची और स्टील कारोबारी के यहां रेड शुरु की। करीब आठ से दस टीम रेड में शामिल रहीं। जाते ही टीमों ने एक के बाद एक पांच प्रतिष्ठानों को खंगालना शुरु कर दिया जो आस पास ही थे। इनके अलावा हाजी सईद की हापुड़ रोड स्थित फैक्ट्री भी एक टीम पहुंच गई। यहां लोहे की चादर बनाने का काम किया जाता है। यहां भी टीम ने जरूरी दस्तावेज खंगाले और सीज किए।
आस पास जुटी क्षेत्रीय लोगों की टीम
लोहा कारोबारी के प्रतिष्ठान के बाहर एक के बाद एक कई गाड़ियां आकर रुकीं, जिससे बाजार में खलबली मच गई। देखते ही देखते दुकानदार भी वहां एकत्र हो गए। चर्चा तो यह तक है कि इस कार्रवाई के विरोध में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान तक बंद कर दिए लेकिन टीम ने कार्रवाई जारी रखी।
आठ घंटे से ज्यादा चली कार्रवाई
वाणिज्य कर विभाग की यह कार्रवाई करीब आठ घंटे से ज्यादा चली। करीब 9 बजे टीम यहां से जरूरी दस्तावेज लेकर व कारोबारी को नोटिस थमाकर लौट गई। टीम के बाहर निकलते ही भीड़ जमा हो गई। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल भी काफी मौजूद रहा, जिस कारण किसी तरह का विरोध नहीं हो पाया। इसके बाद टीम यहां से लौट गई।
11 करोड़ रुपये का अंतर : सुशील कुमार सिंह
एसजीएसटी डिपार्टमेंट के एडीशनल कमिश्नर गेड-2 सुशील कुमार सिंह ने बताया कि एक शिकायत मिली थी, जिस पर गोपनीय जांच शुरु की गई थी। पोर्टल के स्टॉक में काफी अंतर दिखाई दे रहा था। मसलन माल ज्यादा खरीदा जा रहा था और बिक्री कम हो रही थी। इसी के बाद यह रेड की गई है। कागजी छानबीन में स्टॉक में करीब 11 करोड़ रुपये का अंतर आ रहा है। नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। जवाब नहीं मिलता है तो टेक्स जमा कराया जाएगा।
सबकुछ सामान्य मिला, जवाब देंगे : मो. जावेद
अल जैद स्टील प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर मोहम्मद जावेद ने बताया कि एसजीएसटी की चेकिंग आई थी। जीएसटी की SIB टीम ने जो भी दस्तावेज मांगा, वह दिखा दिया गया है। टीम को तसल्ली कराकर यहां से भेजा गया है। कुछ दिक्कत बताई है, जिससे जुड़े साक्ष्य दे दिए गए हैं। कुछ और कागज हैं, वह जल्द दिखा दिए जाएंगे।


No comments:
Post a Comment