पूर्व सांसद और एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती ने लाइव शो में हैरसमेंट का आरोप लगाया

कोलकाता। एक्ट्रेस मौनी रॉय के हैरेसमेंट का अनुभव शेयर करने के कुछ दिनों बाद, बंगाली एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती ने भी इसी तरह का अनुभव साझा किया है। एक्ट्रेस ने गणतंत्र दिवस पर एक सोशल मीडिया नोट लिखकर बताया कि उन्हें बनगांव में एक इवेंट के दौरान पब्लिक में हैरेसमेंट का सामना करना पड़ा।

एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती ने गणतंत्र दिवस पर एक कार्यक्रम में अपने साथ हुई बदसलूकी के बारे में बताया है। उन्हें मंच से अपमानजनक तरीके से हटाया गया और माइक्रोफ़ोन पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की गईं. मिमी ने इसे अपनी गरिमा का उल्लंघन बताया और इस घटना के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।

पूर्व सांसद और एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती ने लाइव शो में हैरसमेंट का आरोप लगाया, आयोजक बोले-वो लेट पहुंची थीं

मिमी ने कहा कि जब वह परफॉर्म कर रही थीं, तो उन्हें ‘अचानक स्टेज छोड़ने के लिए कहा गया,’ उन्होंने यह भी बताया कि इस अचानक बाहर निकलने के बाद माइक्रोफ़ोन पर अपमानजनक कमेंट्स किए गए, जिसे उन्होंने ‘न सिर्फ़ अपमानजनक बल्कि उनकी इज़्ज़त को नुकसान पहुंचाने वाला’ बताया है।

मिमी ने ये भी इशारा किया कि वह इस घटना के बारे में कानूनी कार्रवाई कर रही हैं। एक्स पर की गई एक पोस्ट में मिमी ने कहा, “जब हम रिपब्लिक डे मनाते हैं, तो हम आजादी और समानता के बारे में सोचते हैं। फिर भी महिलाओं और कलाकारों की आज़ादी और इज़्ज़त के साथ अभी भी बहुत बार समझौता किया जाता है. मैंने इतने सालों में अपनी पहचान और करियर खुद बनाया है। अब चुप रहने से कलाकारों के साथ होने वाले बुरे बर्ताव को ही नॉर्मल माना जाएगा।”

आखिर स्टेज पर क्या हुआ था?

घटना के बाद मिमी चक्रवर्ती से संपर्क किया. मिमी ने बताया, “मैं मंच पर परफॉर्म कर रही थी, अचानक वह आया और बोला तुम चली जाओ। पहले तो मुझे समझ नहीं आया कि वह क्या कह रहा है। मैंने उसकी तरफ देखा उसने फिर कहा, हां, तुम चली जाओ। मंच से उतर जाओ, मैंने अभी प्रस्तुति शुरू ही की थी। मैं बाहर गई और पुलिस स्टेशन के आईसी को फोन किया और बाद में FIR दर्ज कराई।”

क्लब अधिकारियों ने क्या कहा?

हालांकि आयोजन संस्था के मुताबिक प्रोग्राम तय समय से 1 घंटा देरी से शुरू हुआ। इसीलिए एक्ट्रेस को मंच से नीचे आने के लिए कहा गया. कार्यक्रम आयोजक अजय बनिक ने कहा, “हमें प्रशासन से 12:00 बजे तक का समय मिला था। मैडम 11:30 बजे पहुंचीं और 12:45 बजे मंच पर गई, चूंकि हमारे पास 12:00 बजे तक का समय था, इसलिए हमें ऐसा कहना पड़ा।

मिमी के प्रति आरोपी की टिप्पणी के बारे में उन्होंने कहा, “अगर उन्होंने ऐसा कहा है, तो यह सही नहीं है.” वहीं स्टेज से उतारने और बदतमीजी वाले आरोप पर उन्होंने कहा कि हो सकता है कि उनका ऐसा कहने का इरादा न हो, लेकिन इतनी बड़ी कलाकार, इतनी बड़ी हस्ती, उन्हें बुरा लग सकता है। यह अपमानजनक हो सकता है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऐसा कुछ हुआ। लेकिन जो भी हुआ हो, हम क्लब की ओर से माफी मांगते हैं।”

No comments:

Post a Comment

Popular Posts