गणतंत्र दिवस पर कानून व्यवस्था को ठेंगा
थार सवार युवकों ने की स्टंटबाजी, थार की छतपर खड़े होकर की स्टंटबाजी व स्मोकिंग
मेरठ। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जहां एक ओर पूरे जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा, वहीं दूसरी ओर कुछ युवकों ने खुलेआम कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाईं। मेरठ में तिरंगा सद्भावना रैलियों के दौरान स्टंटबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें थार कार सवार युवक खतरनाक तरीके से स्टंट करते नजर आ रहे हैं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रेड कलर की थार कार (नंबर UP15 DW 2752) में सवार चार युवक चलती गाड़ी की छत पर बैठकर और खड़े होकर स्टंटबाजी कर रहे हैं। इतना ही नहीं, कुछ युवक कार की छत पर खड़े होकर स्मोकिंग करते भी दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो मेरठ के हापुड़ रोड का बताया जा रहा है।
वीडियो में युवकों का यह व्यवहार ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो गणतंत्र दिवस के नाम पर उन्हें कानून तोड़ने की खुली छूट मिल गई हो। सार्वजनिक सड़क पर इस तरह की लापरवाही न केवल उनकी जान के लिए खतरा है, बल्कि अन्य राहगीरों की सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ है।
पुलिस अधिकारी बोले की जा रही जांच होगी कार्यवाही
मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। वाहन नंबर के आधार पर युवकों की पहचान की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर इस तरह की हरकतें न सिर्फ कानून का उल्लंघन हैं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी और राष्ट्रीय गरिमा पर भी सवाल खड़े करती हैं।


No comments:
Post a Comment