अब ये जातियों में झगड़े कराएंगे:- इमरान मसूद

 बोले-  भाजपा  हार के डर से समाज को बांटने की कोशिश में लगी 

सहारनपुर। अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर सांसद इमरान मसूद ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नीतियों पर कड़ा प्रहार किया है। वर्तमान राजनीतिक हालात और आगामी चुनावों की सुगबुगाहट के बीच मसूद ने आरोप लगाया कि जब-जब सत्ता पक्ष खुद को कमजोर पाता है, वह समाज में बिखराव पैदा करने की कोशिश करता है।

ध्रुवीकरण की राजनीति पर कड़ा प्रहार इमरान मसूद ने कहा कि भाजपा अब जातियों के बीच दरार पैदा करने का खेल खेल रही है। उन्होंने कहा, "अब ये लोगों को जातियों में लड़वाएंगे। विकास और असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए जातियों के बीच झगड़े कराना ही इनका आखिरी रास्ता बचा है।" मसूद ने जनता को आगाह करते हुए कहा कि हमें इस तरह की साजिशों से बचकर रहना होगा और आपसी भाईचारा बनाए रखना होगा।

विपक्ष की बढ़ती एकजुटता से घबराहट? मसूद का यह बयान उस समय आया है जब विपक्ष लगातार जातिगत जनगणना और सामाजिक न्याय के मुद्दे को हवा दे रहा है। उन्होंने दावा किया कि जनता अब असलियत समझ चुकी है और धर्म-जाति के नाम पर बांटने वाली राजनीति अब और नहीं चलने वाली।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts