बाइक सवार दो दोस्तो के आगे आवारा पशु आने से दर्दनाक मौत
बुलंदशहर। बुलंदशहर के डिवाई थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पुलिया के पास दो बाइक सवार दोस्तों के आगे आवारा पशु आने से दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दो युवकों की मौत से दो परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
अरूण व गौतम बाइक पर सवार होकर केसर से डिबाई जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक नेशनल हाईवे पर पुलिया पर पहुंची तभी बाइक के सामने आवारा पशु आने से बाइक अनियत्रित हो गयी। जिसके कारण दौनो घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को डिबाई सीएचसी पहुंचाया, हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने अलीगढ़ मेडिकल रेफर किया।अलीगढ़ मेडिकल पहुंचने पर डॉक्टरों ने दोनों को मृतक घोषित कर दिया। जैसे ही दोनो की मौत की खबर परिजनों को लगी तो वहां कोहराम मच गया। आनन फानन मे ंपरिजन अलीगढ पहुंचे।


No comments:
Post a Comment