खिवाई के जंगल में पुलिस और आठ बदमाशों के बीच मुठभेड़
गोली लगने पर एक पकड़ा, कर रहे थे गोवंश का कटान
मेरठ। थाना सरूरपुर क्षेत्र के खिवाई के जंगल में सोमवार रात को एक संरक्षित पशु को काटने की फिराक में बैठे बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आवेश नामक एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, उसके छह-सात साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा गोवंश, तमंचा, स्कूटी और पशु कटान के उपकरण बरामद किए हैं।
यह वारदात सोमवार रात करीब नौ बजे की है। सीओ सरधना आशुतोष कुमार ने बताया कि थाना प्रभारी गौरव सिंह पुलिस दल के साथ हर्रा मोड़ पर नियमित चेकिंग कर रहे थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि सात-आठ बदमाश खिवाई के जंगल में हिंडन नदी की पटरी के पास गन्ने के खेत में एक संरक्षित पशु को काटने के इरादे से बांधकर रखे हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हो गई।
जब पुलिस ने आरोपियों को घेरने का प्रयास किया, तो उन्होंने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आवेश पुत्र अनीश उर्फ गोला, जो ग्राम रुहासा थाना दौराला का मूल निवासी है और वर्तमान में श्यामनगर, थाना लिसाड़ी गेट, मेरठ में रह रहा था, के बाएं पैर में गोली लग गई। घायल अवस्था में उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
बरामदगी और फरार आरोपी
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी आवेश के कब्जे से 315 बोर का तमंचा, एक टीवीएस स्कूटी, संरक्षित पशु कटान में इस्तेमाल होने वाले उपकरण और एक जिंदा गोवंश बरामद किया। इस मुठभेड़ के दौरान, नदीम, शुएब, सलमान, शाद, उजैफ सहित दो-तीन अन्य बदमाश अंधेरे और गन्ने के खेतों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस इन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान चला रही है।
आरोपी का आपराधिक इतिहास
घायल आरोपी आवेश को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरूरपुर भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी आवेश का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। उसके खिलाफ मेरठ जनपद के विभिन्न थानों में कुल 11 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें संरक्षित पशु अधिनियम, आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामले शामिल हैं। थाना सरूरपुर पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है।


No comments:
Post a Comment