गुरु नानक देव  के प्रकाश पर्व पर विशेष प्रार्थना सभा

मेरठ ।गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में गुरु नानक देव  के प्रकाश पर्व के अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर छात्रों, शिक्षकों एवं स्कूल प्रांगण में उपस्थित सभी लोगों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत गुरु नानक देव  की आराधना से हुई, जिसमें छात्रों ने उनके उपदेशों पर आधारित संगीतमय प्रस्तुति एवं शबद गायन किया।

बच्चों ने अपने भाषण में कहा कि, "गुरु नानक देव ने हमें एकता, दया और करुणा के मार्ग पर चलने की शिक्षा दी। उनकी शिक्षाएं हमे प्रेरित करती रहेगी।

इसके बाद, प्रिंसिपल डॉ.कर्मेंद्र सिंह ने गुरु नानक देव जी के जीवन और शिक्षाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में शामिल होने वालों ने गुरु नानक देव के जीवन और शिक्षाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और उनकी शिक्षाओं को अपने जीवन में लागू करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने कहा कि गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम बहुत ही प्रेरणादायक था।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts