माँ आरोग्य मित्र देंगी आरोग्य का संदेश
हर घर स्वस्थ कब होगा हर घर आरोग्य मित्र मां जब होगा
मेरठ। पुलिस लाइन के मोहल्ला पुरानी मोहन पुरी में शुक्रवार को एक हेल्थ शिविर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय लोगों के बीपी शुगर एवं लक्षण युक्त मरीजों की जांच कर उनको दवाई दी गई।
इस कैंप में माताओं को मां आरोग्य मित्र बनाकर बीपी शुगर कैंसर मोटापा से कैसे बचा जाए उसकी घरेलू उपचार के द्वारा कैसे ठीक किया जाए उसकी जानकारी दी गई । कैंप में 130 परिवारों की जांच की गई। जिसमें डॉ उदित डॉक्टर आरुषि डॉक्टर निशा डॉक्टर विकास डॉक्टर इमरान एवं उनके सहयोगी कर्मचारी उपस्थित रहे इस कैंप का आयोजन पुलिस लाइन की प्रभारी डॉ अंकुर त्यागी के द्वारा आयुष्मान केंद्रों पुलिस लाइन की टीम के द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कैंप का मकसद लोगों को अधिक से अधिक बीमारियों के प्रति जागरूक किया सके था।


No comments:
Post a Comment