आज के समय खेलों के क्षेत्र में विशेषकर बालिकाओं के लिए उत्कृष्ट अवसर उपलब्ध -  संजना ढलक 

 खिलाड़ियों को उत्साह बढाने के लिए सांसद खेल महोत्सव में पहुंची मिस एशिया 

 मेरठ। सांसद खेल महोत्सव 2025 का पाँचवे दिन  जे.पी. एकेडमी, मवाना रोड में बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मिस एशिया फिटनेस सुश्री संजना ढलक  उपस्थित रहीं उनके साथ डॉ. विशाल अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि सुश्री संजना ढलक ने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि "आज के समय में खेलों के क्षेत्र में विशेषकर बालिकाओं के लिए अत्यंत उत्कृष्ट अवसर उपलब्ध हैं। पूर्व में जहां बालिकाओं को खेलों में भाग लेने की सीमित सुविधाएँ थीं, वहीं अब आधुनिक तकनीक, संसाधन एवं प्रशिक्षण के माध्यम से विद्यालय स्तर से ही खेलों में उज्ज्वल भविष्य बनाया जा सकता है।"



उन्होंने यह भी कहा कि "जीतना ही महत्वपूर्ण नहीं, बल्कि खेलों में भाग लेना सबसे आवश्यक है। निरंतर प्रयास और समर्पण से सफलता अवश्य प्राप्त होती है।" सुश्री संजना ढलक  ने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण, अनुशासन एवं आत्मविश्वास के माध्यम से जीवन में सफलता प्राप्त करने के विशेष सुझाव भी दिए।कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने सभी खेल प्रतियोगिताओं का निरीक्षण किया तथा खिलाड़ियों से संवाद स्थापित किया। उन्होंने विशेष रूप से कबड्डी मुकाबले का आनंद लिया और खिलाड़ियों को प्रेरित किया।कार्यक्रम के समापन अवसर पर अनुराग अग्रवाल  ने सभी प्रतिभागियों, अतिथियों तथा उपस्थित दर्शकों का आभार व्यक्त किया।

आज के खेल परिणाम इस प्रकार रहे -

फुटबॉल (Football)

U-18 बालक वर्ग

1. द एवेन्यू पब्लिक स्कूल

2. सिटी वोकेशनल स्कूल

3.द अध्ययन

U-18 बालिका वर्ग

1. रघुनाथ गर्ल्स इंटर कॉलेज

2. द कुबेर पब्लिक स्कूल

U-12 बालक वर्ग

1. जे.पी. एकेडमी

2. प्रेसिडेंसी पब्लिक स्कूल


No comments:

Post a Comment

Popular Posts