एनसीआर मेडिकल सांइस बना देश का पहला माॅडल टीकाकरण केन्द्र 

  सदस्य राज्य महिला आयोग डा. हिमानी अग्रवाल सीएमओ डा अशोक कटारिया ने  केन्द्र वं कोल्ड चेन पाइन्ट का उद्घाटन 

मेरठ। हापुड़ रोड़  लालपुर स्थित एनसीआर देश का पहला ऐसा मेडिकल कॉलेज बन गया है। जहां स्वय बिना किसी सहायता के टीकाकरण सैंटर खोला गया है। शुक्रवार को सदस्य राज्य महिला आयोग डा. हिमानी अग्रवाल व सीएमओ डा. अशोक कटारिया ने संयुक्त उक्त केन्द्र व कोल्ड चेन पांइट का शुभारंभ किया। 

उद्घाटन के पश्चात् एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नई दिल्ली एवं लखनऊ से आये हुए अधिकारी द्वारा संस्थान की काफी प्रशन्सा की गयी और यह भी कहा कि यह जन-मानस के स्वास्थ के लिए एक अच्छी पहल है। संस्थान के महानिदेशक डॉ. अश्वनी शर्मा ने बताया कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार का विशेषतः प्रधानमन्त्री माननीय  नरेन्द्र मोदी जी, की सर्वाेच्च प्राथमिकताओं मे शामिल है इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार भी अपनी सर्वाेच्च प्राथमिकता में शामिल करते हुए टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद मेरठ में नियमित टीकाकरण के सुदृढ़ीकरण के लिए मॉडल इम्युनाईजेशन सेन्टर एवं कोन्ड चेन पाइन्ट स्वास्थ्य विभाग/यू.एन.डी.पी एवं जे.एस.आई मेरठ के तकनीकी सहयोग एवं प्रयास से नेशनल कैपिटल रीजन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, मेरठ में स्वयं के बजट से पूरे भारत के अंदर प्रथम मॉडल टीकाकरण सेन्टर बनवाया। 

 टीकाकरण सैंटर पर  समस्त यू.आई.पी. के अन्तर्गत आने वाली समस्त वैक्सीन उपलब्ध करायी जायेंगी जिसमें 0 से 16 वर्ष के सभी बच्चों को मुफ्त टीकाकरण किया जायेगा तथा उसकी रिपोर्ट सरकार द्वारा चलाए जा रहे U-WIN APP  पर करायी जायेगी जिससे लाभार्थी ऑनलाइन अपना टीकाकरण प्रमाण-पत्र कभी भी डाउन्लोड कर सकता है।मॉडल टीकाकरण केन्द के बन जाने से आस-पास के क्षेत्र के समस्त गर्भवती महिला एवं बच्चों को टीकाकरण की सुविधा मुफ्त दी जायेगी। जिससे जनपद की नियमित टीकाकरण कायक्रम की प्रगति में वृद्धि होगी। 

इस मौके पर प्राचार्य डॉ. शैलेश कुमार गोयल, चिकित्सा अधिक्षक डॉ. अमिता गर्ग,, बालरोग विभाग के विभागाध्यक्ष, डॉ. दया चन्द, स्त्री एवं प्रसूति विभाग के विभागध्यक्ष डॉ. स्मिता शर्मा, कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. भावना पन्त,  डॉ. अतुल कुमार, उप-मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, मेरठ  डॉ. दृष्टि, डाक्यूमेन्टेशन अधिकारी (जे.एस.आई.), नई दिल्ली, डॉ. रितेश कुमार, प्रोग्राम विशेषज्ञ (जे.एस.आई.), लखनऊ,  अल्ताफ अली, प्रोग्राम आफिसर (जे.एस.आई.),  मोहसीन, जिला समन्वयक (जे.एस.आई0), यू.एन.डी.पी से अरशद बेग, सलीम खान, तब्बसुम, सी.एम.ओ. आफिस से बब्बन शुक्ला, राम नारायण, डॉ. अंकुर त्यागी, नोडल संचारी, मनीष, डी.पी.एम, संस्थान से इस कार्यक्रम के समन्वयक सचिन शर्मा, अन्य विभागाध्यक्ष एवं  शिक्षकगण उपस्थित रहे।

     इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सी.एम.ओ ऑफिस से  अल्ताफ अली, प्रोग्राम आफिसर (जे.एस.आई.), मेरठ  मोहसीन, जिला समन्वयक (जे.एस.आई), मेरठ एवं संस्थान से कार्यक्रम के समन्वयक सचिन शर्मा का विशेष रूप से योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts