ऊर्जा राज्यमंत्री की आय से तीन गुना संपत्ति- पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर
मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर संपत्ति जांच करने मांग की
मेरठ। ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर पर गंभीर आरोप लगे हैं। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर और संगठन मंत्री देवेंद्र सिंह राणा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर उनकी संपत्ति की जांच की मांग की है। उन्होंने अपना वीडियो भी जारी किया है और इस पूरे मामले की जांच की है।
आरोप है कि मंत्री और उनकी पत्नी अंजली तोमर की संपत्ति उनकी घोषित आय से लगभग तीन गुना बढ़ गई है।शिकायत के अनुसार, राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने 2017 और 2022 के विधानसभा चुनावों में दाखिल शपथपत्रों में 2017 से 2022 के बीच अपनी कुल आय 43 लाख रुपये और पत्नी की आय 29 लाख रुपये बताई थी, यानी कुल 72 लाख रुपये। हालांकि, इसी अवधि में उनकी कुल संपत्ति 1.85 करोड़ रुपये और पत्नी की संपत्ति 28 लाख रुपये बढ़ी है, जो कुल 2.13 करोड़ रुपये है। यह उनकी घोषित आय का लगभग तीन गुना है।
कायस्थ गांवड़ी में खरीदी है जमीन
अमिताभ ठाकुर ने यह भी आरोप लगाया है कि सोमेंद्र तोमर "शांति निकेतन ट्रस्ट" नामक एक निजी ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं। इस ट्रस्ट ने जनवरी 2023 से अप्रैल 2025 के बीच मेरठ के कायस्थ गांवड़ी गांव में लगभग 10.5 करोड़ रुपये की लागत से 47,000 वर्ग मीटर भूमि खरीदी है।
सीएम को भेजा पत्र की जांच की मांग
आजाद अधिकार सेना ने मुख्यमंत्री से इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। अमिताभ ठाकुर ने चेतावनी दी है कि यदि एक माह के भीतर जांच शुरू नहीं होती है, तो संगठन इस मामले को कानूनी स्तर पर ले जाएगा।अमिताभ ठाकुर की पत्नी डॉ. नूतन ठाकुर ने भी मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में सोमेंद्र तोमर पर और भी कई अवैध रूप से अर्जित संपत्तियां होने का आरोप लगाते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की है।


No comments:
Post a Comment