भाजपा नेता द्वारा व्यापारी से नाक रगवाड़ने वाला प्रकरण
मंत्री की घेराबंदी शुरू, तीन आरोपियों को भेजा जेल, विकुल की तलाश में दबिश
-देर शाम इस प्रकरण में भाजपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से मिला
-आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की, विकुल पर लग सकती है रासुका
मेडिकल एसओ को किया एसएसपी ने संस्पेंड , मुकदमे में बीएनएस की धारा -308-5 बढ़ी
मेरठ। व्यापारी को नाक रगवाड़ने के प्रकरण ने तूल पकड़ लिया है। पक्ष व विपक्ष के बढ़ते राजनीतिक दबाव में पुलिस बैकफुट पर आ गई है, जिस भाजपा नेता विकुल चपराना दो दिन पहले थाने से जमानत देकर छोड़ दिया था। वह पुलिस को भारी पड़ता दिखाई दे रहा है। अब उस पर उसके साथियों पर बढ़ते दबाव के कारण बुधवार देर रात पुलिस ने आनन-फानन में गैर जमानती धारा बढ़ा कर विकुल को वांछित अपराधी घोषित कर दिया है, जबकि उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। मामले में शामिल अन्य की धरपकड़ के लिए छापेमारी जारी है। उधर, गुरुवार देर रात इस प्रकरण में भाजपा नेताओं का विरोध भी खुल कर मुखर हुआ है। इस संबंध में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से उनके आवास पर मिला। आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की और साथ ही आरोपियों को संरक्षण देने वालों को चिन्हित कर उन पर भी कार्रवाई की मांग की। चर्चा है कि विकुल चपराना पुलिस की गिरफ्त में, लेकिन पुलिस अधिकारी अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं।
जानिए क्या था मामला
19 अक्टूबर को ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर के ऑफिस के नीचे कार पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विकुल चपराना ने व्यापारी सत्यम रस्तोगी के कार के शीशे तोड़ दिए थे और ऊर्जा मंत्री के नाम से धमकाते हुए व्यापारी से पुलिस को मौजदूगी में नाक रगड़वाई थी। 21 अक्टूबर को इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सामाजिक संगठनों से लेकर अन्य राजनीतिक दलों ने आक्रोश व्यक्त किया था, लेकिन भाजपा नेता शांत थे। पुलिस ने भी अपना बचाव करते हुए वीडियो पर संज्ञान लेते हुए विपुल चपराना को गिरफ्तार कर शांति भंग की धारा 151 में चालान करने के बाद थाने से जमानत दे दी थी। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने मंगलवार रात ही कीर्ति पैलेस चौकी प्रभारी गौरव सिंह, हेड कांस्टेबल चेतन व कांस्टेबल बृजेश को लाइन हाजिर कर दिया था।
आखिर क्यों बढ़ाई धाराएं
बुधवार को इस प्रकरण में कांग्रेस, सपा से लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने निंदा की थी और आरोप लगाया था कि ऊर्जा मंत्री डा. सोमेंद्र तोमर के दबाव में पुलिस कड़ी कार्रवाई नहीं कर रही है। विपक्ष द्वारा भाजपा की घेराबंदी होते देखकर पुलिस अधिकारियों ने बुधवार देर रात में आनन-फानन में इस प्रकरण में बलवा, आपत्तिजनक टिप्पणी, रास्ता जाम करना व वाहन में तोड़फोड़ की धाराएं बढ़ा कर तीन आरोपी हैप्पी पुत्र संजय निवासी काजीपुरा गांव थाना लोहिया नगर, आयुष पुत्र मनोज निवासी शास्त्री नगर थाना नौचंदी व सुबोध पुत्र बिजेंद्र निवासी शास्त्री नगर को रात में ही गिरफ्तार कर लिया था और विकुल चपराना को वांछित घोषित कर दिया था। गुरुवार को पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। विकुल की तलाश में दो टीमें फरीदाबाद से लेकर संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। चर्चा है कि पुलिस ने विकुल को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे है।
विकुल की आड़ में मंत्री की घेराबंदी शुरू भाजपा की सोशल मीडिया से लेकर विभिन्न प्लेटफार्म पर किरकिरी होने के बाद बुधवार को विकुल की भाजपा की सदस्यता खत्म कर दी गई थी, लेकिन भाजपा का कोई बड़ा नेता इस प्रकरण पर खुल कर नहीं बोल रहा था। अब इसे हाई कमान का आदेश कहे या फिर इस प्रकरण से वैश्य समाज के वोट पर चोट का असर। गुरुवार रात को इस प्रकरण को लेकर महापौर हरिकांत अहलुवालिया, भाजपा सांसद अरुण गोविल, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, जन संसाधन मंत्री दिनेश खटीक, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा, भाजपा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा, महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, मीडिया प्रभारी अमित शर्मा, कमल दत्त शर्मा आदि प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित व्यापारी की मां के साथ एसएसपी डा, विपिन ताडा से उनके आवास पर मिले। प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस की शिथिल कार्रवाई पर विरोध जताया और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
कप्तान से मिलने के बाद किसने क्या कहा
मानवीय दृष्टि की इसकी जितनी भी निंदा की जाय कम है: अरुण गोविल
एसएसपी से मुलाकात करने के बाद सांसद अरुण गोविल का कहना था कि शास्त्रीनगर तेजगढ़ी चौराहे के पर हुई घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है। इस मामले में जो भी जिम्मेदार हो उन सभी पर कार्यवाही की जाए। चाहे वह कोई भी रसूकदार क्यों न।
किसके दबाव में दी विकुल को थाने से जमानत: डा लक्ष्मीकांत वाजपेयी
एसएसपी से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी का आक्रोश देखते ही बनता है। उनका कहना था कि इस प्रकरण को मुख्यमंत्री ने संज्ञान में लिया है और वह पल-पल की जानकारी ले रहे है। उनका कहना था कि यह समझ नहीं आ रहा है कि पुलिस की मौजूदगी में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना के आरोपी विकुल चपराना को पुलिस ने किसके दबाव में थाने में से जमानत दी। पुलिस तंत्र इस तरह का काम क्यों रहा है? आरोपी को कोर्ट में पेश क्यों नहीं किया गया था? शहर हमारा है किसी भी हाल में इस तरह की घटनाओं को रोकना हमारा काम है। पुलिस को तत्काल आरोपी विकुल पर रासुका लगानी चाहिए।
तालिबानी की तरह मेरे बेटे को सजा दी
प्रतिनिधिमंडल के साथ पीड़ित व्यापारी सत्यम की मां भी एसएसपी से मिलने के लिए पहुंची। जैसे ही मीडिया ने उनसे बात करने का प्रयास किया तो वह फूट-फूट कर रो पड़ी। बोली तालिबान की तरह मेरे बेटे को सजा दी गई।
माफी न मांगता तो मुझे मार डालते'
कपड़ा व्यापारी सत्यम रस्तोगी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया, उस वक्त मुझे जो सही लगा वो मैंने किया। खुद को और अपने दोस्त को सेफ करना था। इसलिए उस टाइम माफी मांगना सही लगा। मैंने कुछ भी नहीं देखा, बस दोनों हाथ जोड़कर सबके सामने माफी मांग ली। पीड़ित का कहना था कि अगर वह माफी नहीं मांगता तो आरोपी मार देते। आरोपी के एक इशारे पर वहां 20-30 लड़के एकत्र हो गए थे। घटना के समय आरोपी बार-बार मंत्री की धमकी दे रहा था। आरोपी के जाने के बाद पता चला कि मंत्री के नाम पर धमकाने वाले भाजपा नेता विकुल चपराना था।
विकुल पर इनाम की तैयारी
कपड़ा व्यापारी से सड़क पर नाम रगड़वाने वाले विकुल चपराणा पर पुलिस ने ईनाम घोषित करने की तैयारी कर ली है। मुकदमे में वसूली की धारा -308-5 बीएनस को बढ़ा दिया गया है। वही इस मामले में एसएसपी विपिन ताडा ने देर रात एसओ मेडिकल शीलेश कुमार को संस्पेंड कर दिया है।
संयुक्त व्यापार संघ के व्यापारी एसएसपी से मिले
दोनों व्यापार संघ के पदाधिकारी भी गुरुवार को एसएसपी से मिले।अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने कहा कि राज्य मंत्री के नाम लेकर भाजपा नेता विकुल चपराणा व अन्प युवकों द्वारा किए गए कृत्य की व्यापार संघ कड़ी भर्त्सना की और आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करता है। व्यापारी नेता अजय गुप्ता ने कहा कि व्यापारी के साथ इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एसएसपी बोले
पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एसपी सिटी के नेतृत्व में दो टीमें गठित की गई है, जो हर बिंदु पर पड़ताल कर रही है। भाजपा का प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला था। उन्हें आश्वस्त किया गया है कि आरोपियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। तीन आरोपियों को जेल भेज दिया है। बाकी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
-डा.विपिन ताडा, एसएसपी।

No comments:
Post a Comment