गुरु नानक देव जी के 556 वे प्रकाश पर्व पर धूमधाम से निकला नगर कीर्तन
मेरठ।बुधवार को गुरु नानक देव के 556 वे प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर शास्त्री नगर, सैक्टर-3, स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादर साहिब से श्रद्धा, भक्ति और अपार उत्साह के साथ भव्य नगर कीर्तन आरंभ किया गया। 3 नवंबर को गुरुद्वारा साहिब में श्री अखंड पाठ साहिब की आरम्भता एवं 5 नवंबर को संपूर्णता, अरदास और कीर्तन दरबार के पश्चात पंज प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन का शुभारंभ हुआ। नगर कीर्तन में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पालकी साहिब को अत्यंत सुंदर फूलों से सजाया गया था।
नगर कीर्तन में महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वातावरण सतनाम वाहेगुरु के गायन से और मधुर शबद- कीर्तन के गायन से आनंदित हो गया।सबसे आगे नगाड़ा साहिब, उसके बाद सुंदर शबद गाते हुए बैंड दल और मीरी पीरी गतका दल गतका दल ने शस्त्र विद्या के अद्भुत करतब दिखाकर सभी का मन मोह लिया।मीरी पीरी खालसा गतका दल से तनमीत सिंह खालसा दल प्रमुख,इशप्रीत सिंह,हरमन सिंह, सुखविंदर सिंह,हरजीत सिंह,पवित्रा सिंह आदि रहे।प्रभात फेरी में चल रही पालकी रूपी जहाज , एवं उसी क्रम में संगत सेवाभाव से सड़क पर झाड़ू लगाते और पानी का छिड़काव करते हुए आगे बढ़ रही थी।
नगर कीर्तन के मुख्य आकर्षण में पंज प्यारों की अगुवाई में फूलों से सजी गुरु ग्रंथ साहिब जी की आकर्षक पालकी साहिब ने सबका मन मोह लिया। पालकी साहिब के पीछे श्री गुरु तेग बहादुर शब्दी जत्थे में भाई बलवीर सिंह जी द्वारा 'सतगुरु नानक प्रगट्या मिटी धुंध जग चानन होया , और धन नानक तेरी वडी कमाई' शब्द का उच्चारण किया। संग चलते सेवादारों ने पूरे नगर में श्रद्धालुओं को गुरु का प्रसाद वितरित किया।महानगर कीर्तन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी सेवादार के रूप में यातायात व्यवस्था बनाए रखने में अपनी सेवाएं दी ,पुलिस प्रशासन के साथ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं सेवादार के रूप में प्रधान सरदार हरविंदर सिंह दुग्गल,जनरल सेक्रेटरी गुरदीप सिंह कालरा, संदीप पाहवा,गोपाल सूदन, सन्नी बत्रा, गुरबचन कालरा, राजेन्द्र पाल सिंह, मनप्रीत सिंह सलूजा, जतिन जुनेजा, ओमकार सिंह सलूजा, गुरसिमरन सिंह, राजकुमार खुराना, जसविंदर सिंह दुग्गल, रंजीत सिंह, आदि सभी सेवादार पूरे मनोभाव से सेवा में जुटे रहे।



No comments:
Post a Comment