सड़क हादसे में में घायल ट्रैफिक विभाग के सब इंस्पेक्टर की उपचार के दौरान माैत

चलती बाइक की चेन टूटने से हृए थे घायल ,परिवार में मचा कौहराम

मेरठ।  सड़क हादसे में घायल हुए ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर मिन्तर सिंह की बुधवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। दो दिन पहले मिंतर सिंह शामली से लौट रहे थे कि बाइक की चेन टूट गई। पसलियों में गंभीर चोट आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मिंतर सिंह की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।

मूलरूप से शामली के रहने वाले मिंतर कुमार ट्रैफिक विभाग में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। मेरठ उनकी पोस्टिंग चल रही थी। दो दिन पहले सरूरपुर की मुल्हैड़ा चौकी अंतर्गत अचानक बाइक की चेन टूटकर उलझ गई। बाइक फिसल गई और मिंतर गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तुरन्त मिंतर सिंह को कंकरखेड़ा के कैलाशी अस्पताल में भर्ती करा दिया। परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद वह भी रोते बिलखते अस्पताल पहुंच गए। तभी से मिंतर का उपचार चल रहा था। बुधवार सुबह करीब 9 बजे अस्पताल में उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

टीएसआई के परिवार में मचा कोहराम

मिंतर कुमार का परिवार शामली में ही रहता है। परिवार में पत्नी सुदेश देवी के अलावा दो बेटे सौरभ, गौरव और एक बेटी टीना हैं। तीनों की शादी हो चुकी है। मिंतर सिंह की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। सुबह जैसे ही मौत की सूचना अफसरों को मिली, वह अस्पताल पहुंचने शुरु हो गए।प्रभारी ट्रैफिक संतोष कुमार सिंह, टीआई लालसा पांडेय व विजय कुमार सिंह पूरे समय मौके पर रहे और कागजी कार्रवाई पूर्ण कराकर शव मोर्चरी भिजवाया।

15 अगस्त पर मिला सराहनीय सेवा सम्मान

स्वतंत्रता दिवस पर रेंज के 43 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया था, जिनमें ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर मिंतर सिंह का नाम भी शामिल था। उन्हें सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न मिला था। अपनी इस उपलब्धि से मिंतर सिंह बेहद खुश थे। अफसरों ने भी मिंतर को इस सम्मान के लिए सराहा था।

अफसरों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

पोस्टमार्टम के बाद मिंतर सिंह की बॉडी पुलिसकर्मी पुलिस लाइन लेकर पहुंचे। यहां एसएसपी डा. विपिन ताडा, एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह समेत पूरे ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने मिंतर सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी। यहां से परिजन शव लेकर ग्राम मीमला शामली के लिए रवाना हो गए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts