सौरभ हत्याकांड

पंचायतनामा भरने वाले पुलिसकर्मी की गवाही

 कोर्ट में चल रहा है केस का ट्रायल, आरोपी मुस्कान-साहिल जिला जेल में बंद

मेरठ।  सौरभ हत्याकांड में सोमवार को पंचनामा करने वाले एसआई धर्मेंद्र कुमार की गवाही हुई है। इसी पुलिसकर्मी ने सौरभ की डेडबॉडी का पंचायतनामा भरा था।

बता दें कि थाना ब्रहमपुरी क्षेत्र में मार्च में सौरभ की हत्या हुई थी। मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ की हत्या उसकी पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर कर दी थी। इसके बाद दोनों ने मिलकर सौरभ की लाश को प्लास्टिक के नीले ड्रम में भरकर उसमें सीमेंट का घोल डालकर लाश को सील कर दिया था। इस मामले में हत्या रोपित मुस्कान और साहिल दोनों जिला जेल में बंद है।

बयानों पर जिरह होना बाकी

सौरभ के परिवार की तरफ से उनका केस लड़ रहे निजी वकील विजय बहादुर सिंह ने बताया कि 11वीं एसआई धर्मेंद्र कुमार जिन्होंने पंचायतनामा भरा था उनके बयान हुए हैं। उनके बयानों पर जिरह नहीं हुई है केवल एग्जामिनेशन इन चीफ हुआ। जिरह 16 अक्टूबर को होगी।

अब तक 10 लोगों की गवाही पूरी

बता दें कि इस केस में अब तक 10 लोगों की गवाही हो चुकी है। इसमें सौरभ का भाई राहुल उर्फ बबलू, मां रेणू देवी, ड्रम कटर, दवा का पर्चा लिखने वाला डॉक्टर ओपी देशवाल, दवा विक्रेता, ड्रम विक्रेता, सीमेंट विक्रेता, चाकू विक्रेता, विवेचक और सौरभ के दोस्त के बयान पूरे हो चुके हैं। केस में कुल 34 गवाह हैं जिनकी गवाही कोर्ट में कराई जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts