मेरठ ड्रगिस्ट एंड केमिस्ट एसोसिएशन भंग
नई कमेटी में देवेंद्र अध्यक्ष, रजनीश कौशल बने महामंत्री
. मेरठ। मेरठ ड्रगिस्ट एंड केमिस्ट एसोसिएशन को भंग कर दिया गया है। गुरुवार देर शाम खैर नगर स्थित संगठन के कार्यालय पर अचानक आम सभा का आयोजन किया गया। जिला मेरठ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र चंद गुप्ता अस्वस्थ होने के कारण सभा में उपस्थित नहीं हो सके। इस दौरान संगठन के दोनों संरक्षकों अरुण वशिष्ठ और अशोक तिवारी तथा रजनीश कौशल की आपसी सहमति से वर्तमान कार्यकारी को भंग तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया।
इसके फौरन बाद गुरुवार शाम को ही आम सभा में जिला मेरठ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के चुनाव कराए गए। इन चुनावों में नरेश चंद्र गुप्ता को चेयरमैन, देवेंद्र भसीन को अध्यक्ष और रजनीश कौशल को महामंत्री चुना गया। इसके अलावा मोइनुद्दीन गुड्डू को कोषाध्यक्ष का पदभार सौंपा गया। चुने गए उक्त पदाधिकारी ही नई कार्यकारिणी गठित करेंगे। आम सभा में उक्त पदाधिकारियों को नई कार्यकारिणी गठित करने की जिम्मेदारी सौंपी है। आम सभा के दौरान उक्त पदाधिकारियों ने संगठन के हित में कार्य करने की शपथ भी ली। इस अवसर पर पूर्व महामंत्री कपिल चड्ढा, सर्जिकल संगठन के अध्यक्ष मनोज शर्मा, रवि गांधी राजा, टीटू ,पारस जडेजा, संदीप जैन प्रीत पाल, पवन सांगवान और संदीप सैनी सहित संगठन से जुड़े विभिन्न सदस्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment